keyboard_backspace

उत्तराखंड में स्विट्जरलैंड की तर्ज पर तैयार होगा रोप-वे नेटवर्क,केंद्र सरकार ने CM रावत को दिलाया भरोसा

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड में रेलवे और रोप-वे नेटवर्क को स्विट्जरलैंड की तर्ज विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भरोसा दिलाया है। वहीं, सीएम रावत के सुझाव पर पुराने ऋषिकेश स्टेशन के कमर्शियल इस्‍तेमाल के लिए रेलवे अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। बता दें, रेल मंत्री गोयल ने सीएम रावत के साथ दिल्‍ली में हुई बैठक के दौरान ये भरोसा दिलाया है। इस दौरान उहोंने टनकपुर-बागेश्‍वर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए भी मंजूरी दे दी।

Railways and ropeway network to be developed like Switzerland in Uttarakhand

देहरादून-ऋषिकेश सीधी लाइन को लेकर दिए निर्देश
सीएम रावत ने इससे पहले रेल मंत्रालय से टनकपुर-बागेश्‍वर रेलवे लाइन निर्माण कार्य को वित्‍त वर्ष 2019-20 में शामिल करने का अनुरोध किया था। उनका कहना था कि इससे इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास की प्रक्रिया में तेजी आएगी। रेल मंत्री ने मंगलवार को हरिद्वार-रायवाला सेक्शन पर मौजूदा सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण और देहरादून-ऋषिकेश के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की तरह रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाइन बनाने की मंजूरी देते हुए रेलवे अधिकारियों को तत्काल जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अब लोगों को चारधाम यात्रा में लगेगा आधा समय
नई योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्‍टेशन को साल 2021 की शुरुआत में जनता के लिए खोल दिया गया है। इस रेलवे स्‍टेशन को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्‍ट के तहत बनाया गया है। इस स्‍टेशन पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्‍कत नहीं हो। भारतीय रेलवे की जम्‍मू-तवी एक्‍सप्रेस इस नए रेल स्‍टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन है। योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्‍टेशन 125 किमी लंबे योग नगरी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का पहला स्‍टेशन है। माना जा रहा है कि ये स्‍टेशन चारधाम यात्रा का अहम हिस्‍सा बनेगा। इससे चारधम यात्रा में आधा समय लगेगा।

ये भी पढ़ें:- हरिद्वार कुंभ मेला 2021: उत्तर प्रदेश की पुलिस और पीएसी संभालेगी व्यवस्था, CM त्रिवेंद्र ने की UP सीएम से बातये भी पढ़ें:- हरिद्वार कुंभ मेला 2021: उत्तर प्रदेश की पुलिस और पीएसी संभालेगी व्यवस्था, CM त्रिवेंद्र ने की UP सीएम से बात

Comments
English summary
Railways and ropeway network to be developed like Switzerland in Uttarakhand
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X