keyboard_backspace

सीएम योगी के निर्देश का असर, प्रदेश में सात हजार से अधिक आईसीयू और एचडीयू बेड उपलब्ध

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए हर पल सुविधाओं में ईजाफा किया जा रहा है। प्रदेश में किसी भी मरीज को ईलाज में दिक्कत न हो, इसे लेकर लगातार व्यवस्थाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर की बात हो या फिर आईसीयू और एचडीयू बेड की। सरकार लगातार इसको बढ़ाने में लगी है। यही नहीं, 30 चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना भी कराई जा रही है।

More than seven thousand ICU and HDU bed of covid patient in UP

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए वर्तमान में एल-2 और एल-3 स्तर के चिकित्सालयों को प्रयोग में लाया गया है। 11 अप्रैल तक प्रदेश में सात हजार से अधिक (आईसीयू और एचडीयू) बेड उपलब्ध थे। सीएम योगी के बेड बढ़ाने के निर्देश के बाद प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा बेड अस्पतालों में बढ़ाए गए हैं। इतना ही नहीं, अस्पतालों में 4000 से अधिक वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है, जिसे लगातार तेजी से बढ़ाया जा रहा है। यही नहीं, म्युनिसिपल वार्ड और ग्राम पंचायतों में मोहल्ला निगरानी समिति और ग्राम निगरानी समितियों का भी गठन किया गया है।

राज्य सरकार उठा रही ईलाज का खर्च

प्रदेश में पिछले साल मार्च में कोरोना की जांच के लिए मात्र एक प्रयोगशाला थी, जो अब बढ़कर 125 सरकारी और 104 निजी प्रयोगशालाओं में आरटीपीसीआर और ट्रूनेट मशीनों के माध्यम से जांच की जा रही है। प्रदेश में कोरोना की जांच 229 लैबों में हो रही है और अब इसे भी बढ़ाया जा रहा है। अमूमन रोजाना करीब दो लाख टेस्ट हो रहे हैं, हालांकि नौ अप्रैल को 2.12 लाख टेस्ट किए गए थे। सभी निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिल कोविड मरीजों के इलाज का खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।

हर जिले में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से हो रही निगरानी

प्रदेश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग के लिए एंटीजन किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही फोकस्ड सैंपलिंग भी कई स्थानों पर कराई जा रही है। योगी सरकार ने कोविड संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी बनाने और जागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार ने कोविड के मद्देनजर हर जिले में आईसीसीसी (इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर) की स्थापना की है, ताकि इन सेंटर्स से जिलों के कोविड मरीजों को मदद मिल सके। कोविड जांच केंद्रों की भौगोलिक स्थित जानने के लिए 'मेरा कोविड केंद्र' नाम से एक एप्लीकेशन भी फोन पर उपलब्ध कराया गया है।

कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना

कोविड जांच की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए और सैंपल से लेकर, एडमीशन, डिस्चार्ज तक मॉनिटरिंग के लिए एक 'कोविड पोर्टल' बनाया गया है। जिसकी मदद से जांच का परिणाम पोर्टल पर अपलोड होने के बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। प्रदेश के हर महत्वपूर्ण कार्यालय और प्रतिष्ठान में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिसमें आईआर थर्मोमीटर और पल्स ऑक्सिमीटर रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के द्वारा घर-घर जाकर कोविड के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

लखनऊ में 'हेलो डॉक्टर' ई-ओपीडी सेवा शुरू

ई-संजीवनी के माध्यम से लोगों का टेली कंसल्टेशन से भी उपचार किया जा रहा है। जिसको लेकर लखनऊ में मंगलवार से आईएमए और जिला प्रशासन के सहयोग से 'हेलो डॉक्टर' ई-ओपीडी सेवा की शुरूआत की गई है। जिसके तहत कोई भी मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन पर ही परामर्श ले सकेगा। पहले फेस में लखनऊ के 50 डॉक्टरों को इस सेवा के साथ जोड़ा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से इन डॉक्टर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसमें कार्डियोलॉजी, डेंटल, डेरमेटोलोजी, ईएनटी, आंख, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक, पैथोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, साइकैटरिस्ट समेत अन्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। जारी की गई लिस्ट में सभी के फोन नंबर के साथ-साथ उपलब्धता का समय भी बताया गया है।

ई-पंचायत पुरस्कार 2021 में उत्तर प्रदेश हुआ नंबर वन, सीएम योगी के कुशल नेतृत्व को मिला सम्मानई-पंचायत पुरस्कार 2021 में उत्तर प्रदेश हुआ नंबर वन, सीएम योगी के कुशल नेतृत्व को मिला सम्मान

Comments
English summary
More than seven thousand ICU and HDU bed of covid patient in UP
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X