keyboard_backspace

मध्‍य प्रदेश: शिवराज सरकार चिकित्सा विशेषज्ञों के 25% पदों पर करेगी सीधी भर्ती

Google Oneindia News

भोपाल, मई 26: मध्य प्रदेश सरकार चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए 25 फीसद पदों पर चिकित्सा विशेषज्ञों की सीधी भर्ती करने जा रही है। जबकि, 75 प्रतिशत पद को पदोन्नति के माध्यम से भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को इस कदम से राहत मिलेगी।

Madhya Pradesh: Shivraj government will directly recruit 25% of medical specialists posts

कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार बड़े स्तर पर डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कर रही है। स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों के 25 फीसद पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। यह पद अभी पदोन्नति के माध्यम से भरने का प्रविधान है लेकिन पदोन्नति में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से सभी विभागों में पदोन्नति की प्रकिया रुकी हुई है।

आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान करने के लिये प्रदेश में द्वितीय श्रेणी पी.जी.चिकित्सकों को विभाग में सेवाओं के लिए आकर्षित करने के लिए चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यग्रहण करने के बाद का क्रमोन्नति के रूप में विशेषज्ञ के पद पर आगामी ग्रेड-पे (5400 से 6600) ग्रेजुएशन डिग्री वाले चिकित्सकों को 2 साल की सेवा के बाद और स्नातकोत्तर डिल्पोमा धारी चिकित्सकों को तीन साल की नियमित सेवा के बाद दी जा सकेगी।

इसके साथ ही विभाग में पहले से कार्यरत चिकित्सकों के सीधी भरती प्रक्रिया में विशेषज्ञ के पद पर चयनित होने पर उनकी पूर्व सेवाएं, पेंशन के लिये अर्हतादायी सेवा गणना में शामिल की जायेगी।

झीरम घाटी की आठवीं बरसी पर CM भूपेश बघेल ने कहा-नक्सली हमला एक कान्ट्रैक्ट किलिंग थीझीरम घाटी की आठवीं बरसी पर CM भूपेश बघेल ने कहा-नक्सली हमला एक कान्ट्रैक्ट किलिंग थी

Comments
English summary
Madhya Pradesh: Shivraj government will directly recruit 25% of medical specialists posts
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X