keyboard_backspace

उत्तराखंड पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण पर स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस टीकाकरण की तैयारी में त्रिवेंद्र सरकार लगी हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को मै0 सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया से कोविड वैक्सीन की 1,13,000 डोज आज प्राप्त हो गई हैं। मुंबई से फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंची वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भण्डार गृह में लाया गया है, जहाँ पर इसे वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है।

Health secretary briefed about coronavirus vaccination in Uttarakhand

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि केन्द्रीय औषधि भण्डार से वैक्सीन को निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भण्डारगृहों में भेजा जाएगा। राज्य के दूरस्थ जनपदों में वैक्सीन कल दोपहर तक पहुंच पायेगी। उत्तराखण्ड को प्राप्त 1,13,000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाइयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही है। इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण आज कर दिया जायेगा।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए सभी जनपदों की वैक्सीन वाहन राज्य मुख्यालय में पहुंच चुकी है तथा वैक्सीन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वैक्सीन वाहन के साथ एक-एक पुलिस स्कॉर्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। वैक्सीन के साथ-साथ प्रत्येक डोज के लिए उतनी ही मात्रा में Auto Disposable syringes भी उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीनेशन हेतु प्रत्येक लाभार्थी को एक वैक्सीनेशन कार्ड दिया जायेगा जिसकी आपूर्ति भी वैक्सीन के साथ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र ही राज्य को मिलने की सम्भावना है। वैक्सीनेशन चरणबद्ध तौर पर किया जायेगा, 16 जनवरी 2021 से हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थान, मिलिट्री अस्पताल एवं राज्य के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य ईकाईयों पर तैनात समस्त हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है।

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने की प्रदेश में कोरोना टीकाकरण व्यवस्था की समीक्षापीएम मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने की प्रदेश में कोरोना टीकाकरण व्यवस्था की समीक्षा

Comments
English summary
Health secretary briefed about coronavirus vaccination in Uttarakhand
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X