keyboard_backspace

हरियाणा: उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस शुरू, अब यूं मोबाइल पर पहुंचेगा बिल

Google Oneindia News

चंडीगढ़। आप यदि हरियाणा में बिजली वितरण निगमों की बिजली इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। यहां अब बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस शुरू की गई है। इसके तहत उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल करने पर मैसेज के माध्यम से एक लिंक प्राप्त होगा। इस पर क्लिक करके उपभोक्ता अपना बिजली बिल डाउनलोड व उसका भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए सूबे में दोनों निगमों के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

Haryana: Missed call alert service started for electric consumers

राजधानी चंडीगढ़ में बिजली निगम प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 70870-19636 नंबर पर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता 70821-02200 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने बिजली बिल से संबंधित सूचना प्राप्त कर ऑनलाइन माध्यम से सीधे बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। मिस्ड कॉल की सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बिजली मीटर एकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।

इसके अलावा उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर व आधार नंबर भी अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली निगम की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी और मिस्ड कॉल अलर्ट सुविधा प्राप्त करने से पहले बिजली उपभोक्ता को आधार अपडेट करवाना होगा तभी उपभोक्ता को सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इस सुविधा से उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल के लिए मीटर रीडर और बिल के डिलीवर होने का इंतजार नहीं करना होगा।

Haryana: Missed call alert service started for electric consumers

हरियाणा: सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाएगी सेना में भर्ती के लिए तैयारी की ट्रेनिंगहरियाणा: सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाएगी सेना में भर्ती के लिए तैयारी की ट्रेनिंग

यहां से करें एप डाउनलोड
बिजली उपभोक्ता मोबाइल एप के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस को चैक कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोरध्एप स्टोर से यूएचबीवीएन स्मार्ट मीटर और डीएचबीवीएन स्मार्ट मीटर मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार के अनुसार बिजली वितरण निगम वैश्विक कोरोना महामारी के काल में उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली बिल से संबंधित सूचना उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने में भी जुटे हैं। 

Comments
English summary
Haryana: Missed call alert service started for electric consumers
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X