keyboard_backspace

दिल्ली की तरह हरियाणा सरकार भी अवैध कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं दिलाएगी, बिजली-पानी,सड़कें होंगी

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से भी अवैध कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। सरकार इन कालोनियों में पक्की सड़कें बनाएगी व बिजली, पानी व सीवर जैसी सुविधाएं देगी। इसके लिए संबंधित अवैध कॉलोनी के कालोनाइजर व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नगर योजनाकार विभाग हरियाणा की वेबसाइट https://tcpharyana.gov.in/uac पर आवेदन करना होगा। लोगों को आवेदन करते समय अवैध कालोनी का नाम, पता, रकबा, खसरा नंबर, नक्शा आदि की जानकारी अपलोड करनी होगी।

Haryana Government will provide electricity, water and Roads, sewer facilities in illegal colonies, know how to apply

दिल्ली सरकार की तर्ज पर फैसला

हरियाणा सरकार का अनुमान है कि, राज्यभर में इस तरह की करीब 805 अवैध कालोनियां हैं, जिनमें झज्जर जिले से करीब 30 से ज्यादा कालोनियां भी शामिल हैं। हालांकि, सरकार यह भी मान रही है कि यदि अवैध कालोनियों के आवेदन मांगे जाएंगे तो यह संख्या बढ़ भी सकती है। इसीलिए अब सरकार ने अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को बुलावा दिया है कि अगर उन्हें मूलभूत सुविधाएं चाहिए तो 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करें।

इस जिले में 30 से ज्यादा कालोनियों को मिलेगा फायदा
डीटीपी झज्जर मोहन सिंह के मुताबिक, झज्जर जिले में 30 से ज्यादा कालोनियों को इसका फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि, यहां जिन अवैध कालोनियों में 70 फीसद या इससे ज्यादा क्षेत्र में निर्माण हो चुका है, वहां सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए सरकार ने नगर योजनाकार विभाग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिन कालोनियों के आवेदन आएंगे, उन पर विचार-विमर्श करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक झज्जर जिले में एक भी कालोनी का आवेदन नगर योजनाकार विभाग को नहीं मिला है। ऐसे में डीटीपी की ओर से बुलावा दिया गया है कि अवैध कालोनियों में रहने वाले लोग जल्द से जल्द विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करके सरकार की योजना का लाभ उठाएं।

हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था होगी और पुख्ता, सरकार ने जारी किया यह व्हाट्सएप नम्बरहरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था होगी और पुख्ता, सरकार ने जारी किया यह व्हाट्सएप नम्बर

सरकार की ओर से ये कालोनियां वैध हुईं
पिछले दिनों सरकार की ओर से बहादुरगढ़ में जो कॉलोनियों वैध हुई थीं, उनमें छोटू राम नगर एक्ससटेंशन भाग-1, छोटू राम नगर-2 एक्ससटेंशन, सुभाष नगर न्यू एक्सटेंशन, जेई कालोनी, बैंक कालोनी-2 एक्ससटेंशन, मामन विहार एक्ससटेंशन एवं शक्ति नगर-2 एक्ससटेंशन शामिल हैं। इनके अलावा जो कॉलोनी बची हैं, उनमें न्यू नेताजी नगर, रामा कृष्णा नगर, कृष्णा नगर, हरि नगर, बलजीत नगर एक्सटेंशन, नरसिंह नगर, सुभाष नगर एक्सटेंशन, छिकारा कालोनी एक्सटेंशन आदि शामिल हैं। झज्जर जिले में कुल 30 से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

English summary
Haryana Government will provide electricity, water and Roads, sewer facilities in illegal colonies, know how to apply
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X