keyboard_backspace

सरकार की बड़ी घोषणा: हरियाणा में 50 लाख BPL और गरीब परिवारों का होगा 2 लाख रु. का बीमा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। सरकार ने बीपीएल व गरीब परिवारों को बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है। इस सुविधा के मुताबिक, 50 लाख से अधिक लोगों का दो-दो लाख रुपए का बीमा होगा। यह सुविधा राज्य में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लागू होगी।

Haryana Governments announcement: 50 lakh BPL and poor families of the state will get Insurance of Rs 2 lakh

हरियाणा के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा बताया गया कि, प्रदेश के 50 लाख बीपीएल और गरीब परिवारों का 2 लाख रुपए का बीमा होगा। घोषणा के मुताबिक, इस योजना का 330 रुपए सालाना प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। इन सभी व्यक्तियों को बैंकों में फॉर्म जमा कराना होगा। ये आवेदन फॉर्म जनधन खातों के साथ कनेक्ट होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, यह योजना पहले से ही लागू है, लेकिन बहुत कम लोगों ने इसका प्रीमियम जमा कराया। अब प्रीमियम की राशि सरकार देगी, लेकिन शर्त यह रहेगी कि पहली किस्त का पैसा लाभार्थियों को बैंक खातों में रखना होगा। बीमा प्रीमियम की राशि कटने के बाद सरकार राशि बैंक खातों में रिफंड कर देगी। योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को मिलेगा। इसके अलावा 1 लाख 80 हजार रुपए सालाना और पंद्रह हजार रुपए मासिक से कम आय वाले परिवार योजना में कवर होंगे।

हरियाणा के सभी गांवों में कोविड केयर सेंटर बनवा रही सरकार, 5 लोगों की टीम घर-घर जांच करने जाएगी, CM के आदेश- संक्रमितों की पहचान को टेस्टिंग बढ़ाई जाएहरियाणा के सभी गांवों में कोविड केयर सेंटर बनवा रही सरकार, 5 लोगों की टीम घर-घर जांच करने जाएगी, CM के आदेश- संक्रमितों की पहचान को टेस्टिंग बढ़ाई जाए

बीमा कंपनी कोरोना संक्रमण, सड़क दुर्घटना, हादसे या अन्य किसी भी वजह से जान जाने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए देगी। एक मार्च से योजना शुरू हो गई है। इसके लिए 31 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे।

Comments
English summary
Haryana Government's announcement: 50 lakh BPL and poor families of the state will get Insurance of Rs 2 lakh
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X