Haryana Govt scheme: सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को मुफ्त किताब देगी सरकार
नई दिल्ली। हरियाणा सरकर ने अनुसूचित जाति के छात्रों को तोहफा दिया है। सरकार ने सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को मुफ्त में किसान मुहैया कराने का फैसला किया है। हरियाणा के सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को अब सरकार मुफ्त में पुस्तकें मुहैया करायेगी।

हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक के हवाले से कहा गया है कि सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को लाभान्वित होने वाले अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित छात्रों का डेटा 29 जनवरी तक कॉलेज के ईआरपी-पोर्टल पर सत्यापित और अद्यतन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि छात्र के अनुसूचित जाति वर्ग प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी होने का प्रमाण पत्र और आधार संख्या का सत्यापन किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि विवरण प्रमाणित होने के बाद ही पुस्तक खरीदने के लिये पैसे सीधे छात्रों के खातों में हस्तांतरित किया जायेगा।