keyboard_backspace

हरियाणा के डिप्टी CM के पिता बोले- नियुक्तियों में पिछड़ा वर्ग को तरजीह देगी हमारी सरकार, बढ़ेंगी नौकरियां

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

हिसार। हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला मिलेनियम पैलेस में पिछड़ा वर्ग के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आए। यहां चौटाला ने पिछड़े वर्ग को पार्टी की असली ताकत बताया। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के पिता अजय चौटाला ने कहा कि, सरकार नियुक्तियों में पिछड़ा वर्ग को तरजीह देगी।

ajay-chautala JJP

बता दें कि, अजय चौटाला स्थानीय मिलेनियम पैलेस में पिछड़ा वर्ग के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने हिसार आए। उन्होंने पिछड़े वर्ग को सत्ता में और ज्यादा भागीदारी का आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकार की तरफ से जो भी नियुक्तियां की जाएगी, उसमें पिछड़े वर्ग समाज के लोगो पूरा महत्व दिया जाएगा। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आज के माहौल का सबसे ऊर्जावान नेता बताया।

तालिबानी राज: गुजरात में पढ़ रहे अफगानिस्तानी छात्र बोले- दिन में कई बार वीडियो कॉल कर घरवालों की खैर खबर लेते हैं, भय और दहशत का माहौल है, पता नहीं क्या क्या होगातालिबानी राज: गुजरात में पढ़ रहे अफगानिस्तानी छात्र बोले- दिन में कई बार वीडियो कॉल कर घरवालों की खैर खबर लेते हैं, भय और दहशत का माहौल है, पता नहीं क्या क्या होगा

राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि, जननायक ताऊ देवीलाल के समय से इस परिवार का पिछड़े वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग से चोली दामन का साथ रहा है। जेजेपी के पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी व कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण गंगवा ने कहा कि पिछड़े वर्ग के हित जेजेपी में पूर्णतया सुरक्षित है। जेजेपी पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राम मेहर ठाकुर ने कहा कि पिछड़े वर्ग को राजनैतिक ताकत देने में जेजेपी सबसे आगे है। स्थानीय स्तर पर हिसार नगर निगम, उकलाना व नारनौंद नगरपालिका में जेजेपी की तरफ से जो पार्षद मनोनीत किये गए हैं वे तीनों पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, विधायक जोगी राम सिहाग, जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा शीला भ्याण, पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सजन लावट, ओ डी एम शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अजीत, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, प्रदेश सचिव धर्मपाल तंवर, प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राममेहर जोगी, प्रह्लाद सैनी, गौरव सैनी, एडवोकेट सहदेव यादव, एडवोकेट तरुण गोयल, युवा प्रभारी शिव कुमार कुलाना, विजय प्रजापति, वेद प्रकाश सोनी, बिट्टू सोनी, राम निवास सोनी, निगम पार्षद राजपाल मांडू, अमित बूरा, सिल्क पूनिया, हलकाध्यक्ष अमित ग्रोवर, सतबीर सैनी, डॉ राजकुमार दिनोंदिया, नन्दलाल नम्बरदार, रविद्र सैनी, ओम प्रकाश पुजारी सहित काफी संख्या में पिछड़े वर्ग से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दुष्यंत का इस्तीफा मेरी जेब में: अजय चौटाला
किसान आंदोलन के दौरान किसान संगठनों द्वारा दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे मांगने को लेकर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस्तीफा देने से अगर कोई हल निकलता हो तो दुष्यंत ही नहीं बल्कि पूरी जेजेपी के विधायकों के इस्तीफे उनकी जेब में हैं। इस्तीफे से कोई हल निकलने वाला नहीं, क्योंकि इस्तीफा तो एक और विधायक ने भी दिया, क्या उससे कोई हल निकला। आंदोलन के बारे में आगे कहा कि, बिलों को लोकसभा व राज्यसभा में पारित किया गया है तो जवाब सांसदों से मांगा जाना चाहिए।

Comments
English summary
Haryana Deputy CM's father ajay-chautala said - Our government will give priority to backward classes
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X