keyboard_backspace

‘किसान अब धरना रोक लें‘, कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए बोले हरियाणा के सीएम

Google Oneindia News

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगाए जाने पर खुशी जाहिर की। खट्टर ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। किसानों ने भी उसे माना है। इसलिए अब धरना रोक लिया जाए।उन्होंने कहा- "कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाए गए थे। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी बनाई गई है। कमेटी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को देगी और गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में चली गई है। कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा वह सबको मंजूर होगा।"

haryana cm manohar lal khattar praising Supreme Court verdict on agricultural laws

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद किसानों को अपना धरना समाप्त कर देना चाहिए। 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली के आह्वान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है और ऐसे समय पर किसान रैली करेंगे वह नहीं मानते।'' यह बातें मुख्यमंत्री ने पंचकूला में कहीं।

इस मर्तबा हरियाणा खेल विकास एवं कल्याण समिति द्वारा खेल पुरस्कार विजेताओं का मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खेल मंत्री संदीप सिंह के सम्मान समारोह पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया।

haryana cm manohar lal khattar praising Supreme Court verdict on agricultural laws

हरियाणा: CM खट्टर की घोषणा- नौकरी के आवेदन करने वालों को बार-बार नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीसहरियाणा: CM खट्टर की घोषणा- नौकरी के आवेदन करने वालों को बार-बार नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को प्रशस्ति पत्र, गद्दा व शाल भेंट किया। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री को हॉकी स्टिक, शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments
English summary
haryana cm manohar lal khattar praising Supreme Court verdict on agricultural laws
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X