keyboard_backspace

डिप्टी CM बोले- गुजरात देश में पहला फाटक मुक्त राज्य होगा, 3-4 वर्षां में पूरे राज्य को ऐसा बनाऐंगे

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दावा किया कि, तीन-चार साल में ही पूरा गुजरात फाटक मुक्त राज्य बन जाएगा। पटेल ने कहा कि, हमारा प्रांत देश में पहला फाटक मुक्त राज्य के रूप में पहचाना जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने बनासकांठा जिले के वडगाम तहसील के मजादर में 31 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का ई-लोकार्पण किया। वह बोले कि, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र व गुजरात सरकार रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण करा रही हैं। राज्य में जितने रेलवे ऑवरब्रिजों का निर्माण कार्य चल रहा है, वो शीघ्र पूर्ण हो जाएगा।'

Gujarat will become first railway-fatak-free state in the country, this will happen in 3-4 years: Deputy CM Nitin Patel

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य के नागरिकों के लिए यातायात सुविधा सुगम बनाने के साथ ही समय और ईंधन की बचत हो इस उद्देश्य से फाटक मुक्त गुजरात के निर्माण के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयत्नशील है। आगामी तीन-चार साल में ही पूरा गुजरात फाटक मुक्त राज्य बन जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑवरब्रिजों के साथ ही सड़कों के नेटवर्क बढ़ाने और मौजूदा सड़कों की रिकार्पेटिंग की भी कार्यवाही की जा रही है। जिसके मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रु. 50 करोड़ की लागत से सात वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों की रिकार्पेटिंग किया जा रहा है।

Gujarat will become first railway-fatak-free state in the country, this will happen in 3-4 years: Deputy CM Nitin Patel

गुजरात में नए बंदरगाह का भूमिपूजन, CM बोले- 27 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कियागुजरात में नए बंदरगाह का भूमिपूजन, CM बोले- 27 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया

इसी प्रकार प्रति विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रु. के खर्च से नोन प्लान सड़कों को भी मंजूरी दी गई है, जिसका लाभ जल्द ही नागरिकों को मिलेगा। नितिन पटेल ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 25 दिसंबर को राज्य के सभी किसानों के खाते में पहली किश्त जमा करा दी है। इसी प्रकार मां योजना, मां वात्सल्य योजना और प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत राज्य के 4 करोड़ से अधिक लोगों का समावेश किया गया है।.

Comments
English summary
Gujarat will become first railway-fatak-free state in the country, this will happen in 3-4 years: Deputy CM Nitin Patel
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X