keyboard_backspace

हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिलों में हुई 16%की वृद्धि, सरकार बोली- ये बड़ी उपलब्धि

Google Oneindia News

चंडीगढ़। इस वर्ष कोविड महामारी के बावजूद हरियाणा सरकार (Haryana Government) के प्रयासों से राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिला है। राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में किए गए कुल दाखिलों (Admissions) में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के 37 सरकारी और 4 सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2020-21 के दौरान लगभग 90 प्रतिशत दाखिले हुए हैं।

दाखिले बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों और वृद्धि की इस रफ्तार को बरकरार रखने के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति ने सरकारी तकनीकी संस्थानों के 17 प्रधानाचार्यों एवं विभाग के 14 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। उनके कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों के दाखिलों में 16 प्रतिशत और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के दाखिलों में पिछले वर्ष के मुकाबले 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

16% increase in total admissions in polytechnic institutes of Haryana

राज्य के 17 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 90 फीसदी से ज्यादा दाखिले हुए हैं। इनमें वे दो संस्थान भी शामिल हैं जहां 100 प्रतिशत दाखिले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने पिछले 6 वर्षों के दौरान सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में हुए दाखिलों बारे जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 में जहां कुल 8005 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया वहीं वर्ष 2016-17 में 7522, वर्ष 2017-18 में 9017, वर्ष 2018-19 में 10607, वर्ष 2019-20 में 9165 तथा वर्ष 2020-21 में कुल 12007 विद्यार्थियों के दाखिले किए गए। प्रवक्ता के अनुसार विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता और महानिदेशक अजित बालाजी जोशी के नेतृत्व में दाखिलों में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए।

16% increase in total admissions in polytechnic institutes of Haryana

उन्होंने संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ कई बैठकों एवं वेबिनारों का आयोजन कर उन्हें अपने-अपने संस्थानों में 100 प्रतिशत दाखिले सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिव्यांग छात्रों (मूक-बधिर) की पढ़ाई के लिए 2 पाठ्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित सरकारी पॉलीटेक्निक में शुरू किए हैं। इन छात्रों की सुविधा के लिए उन्हें दाखिला एवं ट्यूशन फीस से मुक्त रखा गया है। साथ ही, पाठ्यक्रमों को सांकेतिक भाषा में ठीक से समझाने के लिए इंटरप्रेटर की व्यवस्था भी दी गई है।

16% increase in total admissions in polytechnic institutes of Haryana

देश का पहला ऐसा राज्य बना गुजरात, जहां 1 कॉल पर लोगों को मिलेगी भर्तियों की जानकारीदेश का पहला ऐसा राज्य बना गुजरात, जहां 1 कॉल पर लोगों को मिलेगी भर्तियों की जानकारी

डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप की शाखाएं शुरू की गई हैं जिसमें प्रत्येक के लिए 15 सीटें निर्धारित थी, उन पर 100 प्रतिशत दाखिले कर दिए गए हैं।

Comments
English summary
government says- admissions in polytechnic institutes of Haryana reported 16% increase
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X