keyboard_backspace

किसानों को दिन में बिजली देने की गहलोत सरकार की तैयारी, अलग से विकसित किया जा रहा फीडर

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के किसानों को दिन में बिजली मुहैया करवाने की तैयारी में गहलोत सरकार है। इसके लिए अलग से फीडर विकसित किया जा रहा है। जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम जिलेवार इस काम को आगे बढ़ा रही है। अलग से फीडर विकसित करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए डिस्कॉम चेयरमैन ने सातों संभागों के आधार पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह अधिकारी प्रसारण निगम और डिस्कॉम में समन्वय स्थापित कर, काम की गति बढ़ाएगें। इनकी प्रत्येक महीने में एक मीटिंग अवश्य होगी।

Gehlot govt plan to give electricity in day to farmers

मुख्य बिंदु
सर्दी में नहीं ठिठुरेगा किसान
किसानों को दिन के समय बिजली देने के लिए बड़ा कदम
2 ब्लॉक की सप्लाई तंत्र के लिए सातों सम्भाग में अधिकारी नियुक्त
सभी 33 जिलों में 2 ब्लॉक्स में सप्लाई के लिए ज़िम्मेदार तय
ऑपरेशन और टेक्निकल इंचार्ज से RVPNL और डिस्कॉम में होगा समन्वय
महीने में एक बार कॉर्डिनेशन के लिए बैठक जरुरी
तय लक्ष्य पर काम नहीं किया तो जवाबदेही होगी तय

इन जिलों में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
राजस्थान में ऊर्जा महकमा तीनों बिजली कंपनियों जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के जरिए अलग से एग्रीकल्चर फीडर विकसित करने जा रहा है। 16 जिलों में दिन में 2 ब्लॉक में इस सीजन में बिजली मिलेगी। कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, पाली, सिरोही, जालौर, जैसलमेर, अजमेर, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़ जिले के किसानों दिन में बिजली देने की तैयारी है। वहीं, आने वाले दिनों में सौर ऊर्जा कनेक्शन भी अधिक संख्या में किसानों को उपलब्ध करवाने का प्लान बनाया जा रहा है।

पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ दिया जाएगा
बजट घोषणा के अनुरूप 13 जिलों में बिजली दी जाने लगी है, तीन अन्य में भी प्रक्रिया चालु है। आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ दिया जाएगा। जल्द ही पूरे प्रदेश में एग्रीकल्चर फीडर विकसित कर स्थायी तौर पर दिन में बिजलीमुहैया करवाने के प्रयास होंगे। इस काम में प्रसारण निगम और डिस्कॉम में कॉर्डिनेशन नहीं हो रहा था, जिसके बाद डिस्कॉम चेयरमैन दिनेश कुमार ने 33 जिलों में संभागवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। निदेशक स्तर के अधिकारियों को जिलेवार जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही तय समय में किसानों के लिए अलग से फीडर विकसित करने के निर्देश भी दिए गए है। माना यह जा रहा है कि डिस्कॉम्स चेयरमैन के इस कदम से कामकाज में तेजी आएगी। सर्दी के सीजन में किसान को ठिठुरन भी कम होगी, साथ ही रात के समय होने वाले आकस्मिक हादसों में भी कमी आएगी।

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान, राज्य में 96 फीसदी के पार पहुंचा कोरोना रिकवरी रेटराजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान, राज्य में 96 फीसदी के पार पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट

Comments
English summary
Gehlot govt plan to give electricity in day to farmers
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X