keyboard_backspace

देश का पहला ऐसा राज्य बना गुजरात, जहां 1 कॉल पर लोगों को मिलेगी भर्तियों की जानकारी

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में रोजगार की जानकारी देने वाला कॉल सेंटर शुरू हुआ है। इस तरह के देश के पहले कॉल सेंटर का यहां के सीएम रूपाणी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इसी के साथ गुजरात देश का ऐसा पहला राज्य बन गया, जहां एक कॉल करने पर युवाओं को भर्ती की जानकारी मिल सकेगी। इस मर्तबा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हर हाथ को काम के उनके सूत्र को सार्थक करने की दिशा में यह अहम कदम है।

Employment call center started By CM rupani, gujarat became countrys first state

सरकार की ओर से बताया गया कि, गुजरात सरकार ने रोजगार की जानकारी देने वाले देश के पहले ऑनलाइन कॉल सेंटर 'रोजगार सेतु' को शुरू किया है। कॉल सेंटर के नंबर 6357390390 पर फोन करके युवा राज्य के किसी भी जिले में शिक्षा से जुड़ी या रोजगार से जुड़ी तथा युवाओं से जुड़ी भर्ती और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खुद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस कॉल सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ कराया है। इस दौरान उन्होंने एप्रेन्टिसशिप योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया।

भारत के पहले देशी टेक्नोलॉजी वाले काकरापार परमाणु संयंत्र में बिजली उत्पादन शुरू, जल्द पहुंचेगी घरों तकभारत के पहले देशी टेक्नोलॉजी वाले काकरापार परमाणु संयंत्र में बिजली उत्पादन शुरू, जल्द पहुंचेगी घरों तक

गुजरात के श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप बताया कि, इस कॉल सेंटर 'रोजगार सेतु' की विशेषता है कि इसके जरिए युवा जिला रोजगार कार्यालय के साथ सीधे संवाद कर सकता है। कॉल खत्म होने के बाद युवा को एसएमएस के जरिए रोजगार कार्यालय की जानकारी भी भेजी जाएगी।'' जिस वक्त यह सेंटर शुरू किया गया, तब विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा व रोजगार प्रशिक्षण के निदेशक आलोक पांडे भी उपस्थित रहे।

Comments
English summary
Employment call center started By CM rupani, gujarat became country's first state
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X