keyboard_backspace

सागर दौरे पर शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए उपस्थित नहीं होंगे अधिकारी, खुद CM ने किया मना

Google Oneindia News

भोपाल, मई 24। कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस के प्रकरणों की समीक्षा करने सागर प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी से उनके स्वागत के लिए हेलीपेड ना आने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एवं एसपी से कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं से निर्धारित बैठकों में चर्चा की जाएगी, लेकिन अभी हमारा उद्देश्य संक्रमण रोकना है। मुख्यमंत्री की इस अपील से उनकी नाराजगी को भी समझा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच दिन पहले हुई एक बैठक में कोरोना संक्रमण के गलत आंकड़ों की जानकारी दिए जाने पर सागर कलेक्टर दीपक सिंह पर नाराजगी भी जता चुके हैं। हालांकि बाद में कलेक्टर की सफाई देने के बाद वह संतुष्ट नजर आए थे।

सागर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर भी जा सकते हैं, जिसके चलते यहां सुबह से तैयारियां चल रही हैं। सागर लाखा बंजारा झील को लेकर भी मुख्यमंत्री के पास कई शिकायतें पहुंची हैं, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि बीएमसी जाते वक्त वह झील के कार्य का अवलोकन भी कर सकते हैं।

Comments
English summary
DM and SP will not be present to welcome Shivraj Singh Chauhan on Sagar tour, CM himself refuses
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X