keyboard_backspace

दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, बस डिपो में मिलेगा चार्जिंग स्टेशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 8 सितंबर: देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने से चालकों को राहत मिलेगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस डिपो में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए सीईएसएल (कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड) के साथ समझौता किया है। इसके तहत अगले चार माह में सात डिपो में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अन्य डिपो में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है। इसके लिए सर्वे किए जाएंगे। सरकार के इस कदम का स्वागत किया जाना चाहिए। इससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी।

Delhi

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राजधानी बनाने का फैसला किया है। वर्ष 2025 तक राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पांच लाख ईवी चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। वाहन खरीदने पर सब्सिडी देने के साथ ही रोड टैक्स में भी छूट दी जा रही है। इन प्रयासों के परिणाम भी दिख रहे हैं।

पिछले कुछ माह से सीएनजी से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हो रहा है। यह जरूरी भी है। दिल्ली की आबोहवा सुधारने के लिए पर्यावरण अनुकूल वाहनों की जरूरत है। वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण वाहनों की भीड़ है। यदि पर्यावरण अनुकूल वाहनों की बढ़ावा मिलेगा तो इस समस्या के समाधान में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग की है। पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन नहीं होने के कारण उन्हें वाहन चार्ज करने में परेशानी होती है। यदि यह समस्या हल कर दी गई तो निश्चित रूप से ईवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ेगी। इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

दिल्ली परिवहन निगम के सात डिपो में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनदिल्ली परिवहन निगम के सात डिपो में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन

बताया जा रहा है कि इस समय राजधानी दिल्ली में 70 से अधिक चार्जिंग स्टेशन तैयार हो गए हैं। सरकार ने कुछ माह पहले पूरी दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की थी। बस डिपो और मेट्रो स्टेशन परिसर में इन्हें बनाया जाना है। बिजली वितरण कंपनियां भी अपने स्तर पर इसके लिए काम कर रहीं हैं। इसमें और तेजी लाने की जरूरत है। पेट्रोल पंप की तरह ईवी चालकों को यह सुविधा मिलनी चाहिए।

Comments
English summary
Delhi: electric vehicle charging station available in bus depot
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X