keyboard_backspace

वाराणसी में आत्‍मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी में आत्‍म निर्भर भरत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का शुभारंभ करने जा रहे हैं। दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में बुधवार से शुरू होने जा रही प्रदर्शनी में 16 जिलों के 50 जीआई उत्‍पादों के स्‍टाल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में हस्‍त शिल्पियों के लिए सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्‍हें भारत सरकार के सहयोग से मुफ्त टूल किट दिए जाएंगे। फिक्‍की के सहयोग से आयोजित इस फिज़िकल और वर्चुअल प्रदर्शनी का सीएम योगी बुधवार को वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

CM Yogi will inaugurate exhibition on Atmnirbhar Bharat

प्रदर्शनी में प्रदेश के जीआई उत्पादों के साथ जीआई उत्पाद होने कि प्रक्रिया में शामिल उत्पाद भी होंगे। प्रदर्शनी के साथ ही हस्‍तशिल्‍पियों को तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदर्शनी में वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर,मिर्जापुर,आजमगढ़,बुलंदशहर,फरुखाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, कानपुर, कन्‍नौज, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर और सिद्धार्थनगर के 50 जीआई उत्‍पादों के स्‍टाल लगाए जाएंगे। जीआई उत्‍पादों के लिए तकनीकी उन्‍नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 240 शिल्पियों को प्रशिक्षण, 600 को साफ्ट स्किल ट्रेनिंग के साथ 270 शिल्पियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान 2000 शिल्पियों को उन्‍नत टूल किट दिए जाएंगे। विश्‍वकर्मा श्रम सम्‍मान योजना के तहत 300 और ओडीओपी प्रशिक्षण योजना के तहत 300 लाभार्थियों को हैण्‍डलूम टूल‍ किट दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीएमईजीपी,एमवाईएसवाई,ओडीओपी मार्जिन मनी ऋण योजना के तहत हर योजना के दो लाभार्थियों को चेक वितरित किया जाएगा। 24 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के जरिये योगी सरकार ब्रांड यूपी का नया आयाम सामने लाने की तैयारी में है।

प्रदर्शनी में 28 अदि्वतीय जीआई उत्‍पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे। जिनमें से 7 वाराणसी के हैं। प्रदर्शनी के जरिये सरकार खरीदारों और विक्रेताओं को संवाद के लिए फिजिकल और वर्चुअल प्‍लेटफार्म देगी। इस दौरान राज्‍य सरकार सेमिनार आयोजित कर अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के जरिये जीआई उत्‍पादों की विशेषता,उपयोगिता, अवसर और व्‍यापार को बढ़ावा देने का हुनर भी सिखाएगी।

सीएम योगी माध्‍यमिक विद्यालयों में नव नियुक्‍त 436 अध्‍यापकों को देंगे ऑनलाइन नियुक्ति पत्रसीएम योगी माध्‍यमिक विद्यालयों में नव नियुक्‍त 436 अध्‍यापकों को देंगे ऑनलाइन नियुक्ति पत्र

Comments
English summary
CM Yogi will inaugurate exhibition on Atmnirbhar Bharat
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X