keyboard_backspace

सीएम योगी ने दिए पीएम आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण के काम में तेजी के निर्देश

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई) के तहत बनने वाले मकानों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने योजना के तहत केन्द्र से मिली धनराशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से केंद्र को भेजकर अगली किश्त मंगाने को कहा है। ताकि अगले वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों को समय से पूरा कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फील्ड में नियमित दौरा करने के साथ ही धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

CM Yogi directed on construction of houses under PM Aawas Yojna

मुख्यमंत्री मंगलवार को लोक भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने धान खरीद की कार्यवाही के अलावा प्रदेश भर में चल रहे वरासत अभियान को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी व स्थानीय श्रमिकों व कामगारों को रोजगार देने के साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा देने को लेकर सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है। इसलिए इससे संबंधित कार्ययोजना तैयार कर प्रजेंटेशन दिखाया जाए। उन्होंने श्रमिकों व कामगारों को आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ देने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का अन्तिम त्रैमास शुरू हो चुका है। इसके मद्देनजर राजस्व संग्रह से जुड़े सभी विभाग लक्ष्य के मुताबिक शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने खास तौर पर जीएसटी, आबकारी और स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को अधिक राजस्व वसूली की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऐसी अचल सम्पत्तियों का ब्योरा जुटाने का भी निर्देश दिया है, जिन संपत्तियों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई है। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अपर प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

योगी सरकार के चार सालों में चार लाख युवाओं को नौकरियां, मार्च में होगा पूरायोगी सरकार के चार सालों में चार लाख युवाओं को नौकरियां, मार्च में होगा पूरा

Comments
English summary
CM Yogi directed on construction of houses under PM Aawas Yojna
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X