keyboard_backspace

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: केंद्रीय बजट में 4200 करोड़ के प्रस्ताव पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया आभार

Google Oneindia News

देहरादून। केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में वर्ष 2021-22 के लिए 4200 करोड़ रूपए का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। इससे अब रेल लाइन परियोजना का काम अब तेजी पकड़ेगा। वहीं, प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है।

Rishikesh-karnprayag Rail Project: CM Trivendra expresses gratitude for the proposal of 4200 crores in the Union Budget

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में इन वर्षों में कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम हुआ है। पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में न्यू ऋषिकेश स्टेशन तैयार हो चुका है और यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है। बाकी जगहों पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस वर्ष के लिए बजट में प्रस्तावित 4200 करोड़ रूपए से परियोजना टाईमफ्रेम में पूरा की जा सकेगी।

बता दें कि सीएम रावत लगातार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सीधी मानिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार के स्तर से आवश्यक औपचारिकताओं को समय पर पूरा कराया गया है। रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही रेलवे लाइन निर्माण हेतु विभिन्न पैकेजों में कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया है। वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश ब्लॉक सेक्शन का काम पूर्ण हो चुका है।

ऋषिकेश में एक आरओबी तथा एक आरयूवी भी तैयार हो चुका है। परियोजना के तहत 17 टनल के कार्यों को 10 पैकेज में बांटा गया है। लछमोली व श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर आरओबी का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। श्रीनगर, गौचर व सिवाइ में रोड ब्रिज का कार्य भी प्रगति पर है। ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 और देवप्रयाग-कर्णप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, श्री केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लम्बाई की 4 रेलवे लाईन अलाईनमेंट पर भी कार्य किया किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड: गैरसैंण के विधान भवन में 1 से 10 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 4 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी बजटये भी पढ़ें:- उत्तराखंड: गैरसैंण के विधान भवन में 1 से 10 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 4 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी बजट

English summary
Rishikesh-karnprayag Rail Project: CM Trivendra expresses gratitude for the proposal of 4200 crores in the Union Budget
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X