keyboard_backspace

जल जीवन हरियाली अभियान में जन भागीदारी पर सीएम नीतीश ने कहा- खेतों में पुवाल जलाने से किसान बचें

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

दरभंगा। जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी पर विषय पर मंगलवार को पटना के अधिवेशन भवन से मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को वेब कास्टिग के जरिए संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जुलाई 2019 को पटना विधान सभा के विस्तारित भवन में दिन-भर चर्चा हुई थी और इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें 11 अवयव शामिल हैं, नौ विभागों द्वारा इसे संपन्न कराया जा रहा है।

CM Nitish speech on public participation in jal jivan hariyali abhiyan

सीएम ने कहा कि इस अभियान के क्रमांक एक से सात तक के अवयव जल से, क्रमांक आठ का अवयव हरियाली से, नौवां अवयव मौसम के अनुकूल कृषि से, 10 वां अवयव सौर ऊर्जा से एवं 11 वां अवयव जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाते रहने से संबंधित है। कहा कि खेतों में पुवाल जलाने से पर्यावरण दूषित होता है। किसानों को इससे बचने की जरूरत है। कहा कि पहले गर्मी के दिनों में दक्षिण बिहार में भू-जल नीचे चला जाता, लेकिन वर्ष 2019 में दरभंगा जैसे जिले में भू-जल नीचे चला गया और जल संकट की समस्या उत्तर बिहार में पहली बार उत्पन्न हुई।

ग्रामीण विकास मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता विगत दशकों में घटती गई है, इसमें जनसंख्या वृद्धि का भी बहुत बड़ा योगदान है। वर्ष 2001 से 2020 तक में बिहार की आबादी लगभग चार करोड़ बढ़ गई है। दरभंगा के आंबेडकर सभागार से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, विधायक विनय कुमार चौधरी, विधायक मुरारी मोहन झा, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप-निदेशक जनसंपर्क विभाग नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

अलीनगर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी पर विषय पर प्रखंड कर्मचारियों ने सीएम का लाइव प्रसारण सुना। जल जीवन हरियाली को लेकर मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की पीओ पीके झा ने विस्तार से जानकारी दी। बीडीओ रितेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दर्ज पेड़ लगाकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर सीओ राजीव रंजन, लुतफुर रहमान डाबर, दुर्गानंद राय, जेई सचिन कुमार, सवेरा कुमार सहित कई पीआर एस मौजूद थे।

तारडीह प्रखंड
जल जीवन हरियाली को लेकर मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की पीओ पंकज कुमार गिरी ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उप-प्रमुख राकेश रंजन प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा पूर्व प्रमुख बलराम सिंह पंसस बिनोद चौधरी, मुखिया सुरेश सिंह, गजेंद्र साह समेत अन्य मौजदू थे।

हायाघाट प्रखंड
जल जीवन हरियाली योजना को लेकर मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने लाइव प्रसारण के माध्यम से दी। कार्यक्रम को सुनने वालों में बीडीओ राकेश कुमार, मनरेगा पीओ प्रांजल गुप्ता, कनीय अभियंता महेश रंजन, प्रमुख पति गौड़ी पासवान, मुखिया संतोष पासवान, पूर्व मुखिया अरविद कुमार सिंह, रोजगार सेवक अरविद कुमार, रूबी कुमारी आदि मौजूद थे।

केवटी प्रखंड
जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम को मंगलवार ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में लाइव प्रसारण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर बीडीओ मो. महताब अंसारी, बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा, मनरेगा के पीओ प्रियरंजन कुमार, जेई रमण कुमार झा, पीटीए अंजूम अफरोज, सत्येंद्र कुमार, प्रवेश कुमार झा, मास्टर प्रशिक्षक निर्वाचन प्रशांत कुमार झा समेत सभी पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।

बिहार में पर्यटकों को लुभाने के लिए नीतीश सरकार अब लाएगी ढाबा कॉन्सेप्ट, जानें क्या होगा खासबिहार में पर्यटकों को लुभाने के लिए नीतीश सरकार अब लाएगी ढाबा कॉन्सेप्ट, जानें क्या होगा खास

Comments
English summary
CM Nitish speech on public participation in jal jivan hariyali abhiyan
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X