keyboard_backspace

स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 4 शहरों को CM रूपाणी ने आवंटित कराए करोड़ों

Google Oneindia News

गांधीनगर। राज्य के नगरों में जन-सुविधा के कार्यों को गति देने हेतु स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री रूपाणी ने 4 नगरों के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने गांधीनगर महानगर पालिका को स्वर्णिम जयंति मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए सड़क योजना के अंतर्गत 5 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस रकम में से 1 करोड़ रुपए कोबा-इंदिरा ब्रिज मार्ग से भाट गाम तक की सड़क के मजबूतीकरण के लिए आवंटित किए जाएंगे। इतना ही नहीं, गांधीनगर महानगर पालिका क्षेत्र में शामिल औडा क्षेत्र की नगर नियोजन योजना (टीपी स्कीम) के 13 क्षेत्रों में सड़क बनाने के लिए 4 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

gujarat govts Chief Minister Golden Jubilee Urban Development Scheme, CM Rupani provides crores to cities

मेहसाणा नगर पालिका को स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत निजी सोसायटी जनभागीदारी योजना के अंतर्गत सीसी रोड, पेवर ब्लॉक तथा पेयजल की पाइपलाइन बिछाने के 94 कार्यों के लिए 5 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में से स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा उत्तर गुजरात की वडनगर नगर पालिका को भी 3 करोड़ 46 लाख रुपए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत आवंटित किए हैं। इस रकम का इस्तेमाल वडनगर शहर से 3-4 किलोमीटर दूर स्थित उपनगरीय क्षेत्रों, दरबारगढ़ क्षेत्र और वडनगर के अन्य क्षेत्रों के नागरिकों को दैनिक आधार पर पानी मुहैया कराने तथा उपनगरीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली पीवीसी लाइन के स्थान पर डी 1 लाइन बिछाकर पानी की बर्बादी तथा रिसाव की समस्या को रोकने के लिए किया जाएगा।

gujarat govts Chief Minister Golden Jubilee Urban Development Scheme, CM Rupani provides crores to cities

उन्होंने अहमदाबाद जिले की धोलका नगर पालिका को भी स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख रुपए निजी सोसायटी जनभागीदारी के अंतर्गत सीसी रोड, पेयजल लाइन तथा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, गटर लाइन जैसे 10 कार्यों के लिए आवंटित किए हैं। धोलका नगर के साढ़े छह सौ परिवारों को इन विकास कर्यों का लाभ प्राप्त होगा।

CM रूपाणी बोले- एकसाथ 8 ट्रेनें चलने पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के एकीकरण का पर्याय बनेगाCM रूपाणी बोले- एकसाथ 8 ट्रेनें चलने पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के एकीकरण का पर्याय बनेगा

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के शहरों और नगरों को प्राणवान तथा आधुनिक एवं बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत गत चार वर्षों यानी 2016-17 से दिसंबर-2020 तक 15,783.73 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

Comments
English summary
gujarat govt's Chief Minister Golden Jubilee Urban Development Scheme, CM Rupani provides crores to cities
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X