keyboard_backspace

बिजली की कमी के चलते उद्योगों को हुए नुक्सान की भरपाई करें कैप्टन अमरिन्दर सिंह: जरनैल सिंह

पंजाब के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके सरकार में आए कैप्टन अमरिन्दर सिंह अब निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने में फेल हुए हैं, जिस कारण उद्योगों को भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 8 जुलाई: पंजाब के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके सरकार में आए कैप्टन अमरिन्दर सिंह अब निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने में फेल हुए हैं, जिस कारण उद्योगों को भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है। यह ब्यान आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक और पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्य दफ्तर में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान करते मांग की है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह बिजली की कमी के कारण उद्योगों को हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई करें।

Jarnail Singh

जरनैल सिंह ने दोष लगाया पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सूबे में बिजली की कमी पूरी करने की बजाए उद्योगों को बंद रखने के हुक्म दिए हैं, जिस कारण इन उद्योगों में काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो कर रह गए हैं और उत्पादन का काम ठप्प हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि सूबे में छोटी फैक्टरियों की हालत भी बहुत बुरी है और कृषि क्षेत्र में पूरी बिजली न मिलने के कारण किसान लगे धान की फसल खेतों में जोतने के लिए मज़बूर हो रहे हैं। अमरिन्दर सिंह के राज में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों और उद्योगपतियों का बुरा हाल हो गया है। विधायक जरनैल सिंह ने सबूत पेश करते कहा कि दिल्ली राज में गर्मी के मौसम के दौरान एक दिन भी बिजली सप्लाई का काट नहीं लगाया गया, क्योंकि वहां साफ सुथरी नीयत वाली सरकार और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि लोक हितैषी सरकार होने का फायदा लोगों को जरूर होता है, क्योंकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोग हितैषी फैसला लेते हुए कोरोना के साथ जान गवाने वाले व्यक्ति के परिवार और अनाथ हुए हुए बच्चों के लिए वित्तीय सहायता की योजना शुरू की है, जो देश भर में निवेकली योजना है।

यह भी पढ़ें: पंजाब विवाद: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले अमरिंदर सिंह, 'वह जो भी फैसला लेंगी, हम उसके लिए तैयार'

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अलोचना करते जरनैल सिंह ने कहा कि लोगों के साथ किए वायदे पूरे करने से भागे कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार की हाजरी भरने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की खानाजंगी ने पंजाब के लोगों को गरीब बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा फेल कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि पंजाब के लोग अब लोगों के साथ खड़े होने वाला मुख्यमंत्री चुनना चाहते हैं।

Comments
English summary
Capt Amarinder Singh should compensate the loss to industries due to power shortage: Jarnail Singh
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X