keyboard_backspace

बिहार के सभी घरों में एक-एक व्यक्ति तक स्वच्छ पानी पहुंचाएंगे: PHED मंत्री

Google Oneindia News

मधुबनी। बिहार में राज्य सरकार सभी घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने को कटिबद्ध है। यह दावा प्रदेश के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रमुख ने किया है। यहां पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान सुक्की गांव में जलापूर्ति योजना से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन करने आए थे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. पासवान ने कहा कि राज्य के हर एक लोगों तक स्वच्छ जल पहुंचाने को सरकार कटिबद्ध है।

Bihar government is committed to provide clean water to all the households, says PHED Minister in Madhubani

पीने के लिए स्वच्छ जल मिलेगा तो लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उपस्थित लोगों से उन्होंने पीने के लिए स्वच्छ जल का सदुपयोग करने व दुरुपयोग से बचने की अपील की। उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को उन्होंने नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि पंचायत के पांच वार्डों के एक हजार से अधिक परिवारों को इस जलमीनार से स्वच्छ जल मिलेगा। इस क्रम में पूर्व विधान पार्षद बालेश्वर सिंह भारती द्वारा नील गाय एवं जंगली सुअर के द्वारा फसलों को पहुंचाई जा रही क्षति की और ध्यान आकृष्ट कराने पर मंत्री ने कहा कि स्थानीय कृषकों के लिए यह एक बड़ी समस्या है। वे राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष इस समस्या को रखेंगे। समारोह को पूर्व विधान पार्षद बालेश्वर सिंह भारती, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रंधीर खन्ना, पुरम मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न राउत, मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

इससे पूर्व सभी आगत अतिथियों व उपस्थित गणमान्य लोगों का पाग व दोपटा से स्वागत किया गया। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया महेन्द्र प्रसाद सिंह, पंसस गुरुशरण चौधरी, मंत्री प्रतिनिधि महेंद्र पासवान, पवन कुमार सिंह, संतोष कुमार, थानाध्यक्ष उमेश पासवान, गंगा प्रसाद यादव, कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

'सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में बढ़ रहा विकास'
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर से सटे राजनगर प्रखंड के रांटी गांव के क्योट टोल और पालिवार कॉलोनी में आरडब्ल्यूडी सड़क से ध्रुव कुमार के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने किया। मंत्री डॉ. पासवान ने कहा कि राज्य के गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुलभ हो रही है। इससे क्षेत्र का विकास बढ़ रहा है। रोजगार के अवसर बहाल हो रहे हैं। वाहनों की आवाजाही सुलभ हो रही है। कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के नेतृत्व में बिहार हरेक मामले में विकास की ओर आगे बढ़ा है।

बिहार विकास के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है। मौके पर सुरेश कुमार सिंह, राम पदार्थ सिंह, ध्रुव कुमार, सुनील कुमार सिंह, राकेश पासवान, महेंद्र पासवान, संतोष कुमार, सुधीर चौधरी, पंकज चौधरी, मिथिलेश दास, लालदेव कामत, मो. गुलाम रसूल, सतन भंडारी, सुरेंद्र भंडारी, लक्ष्मी नारायण भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर ज्योति कुमारी द्वारा मंत्री को मिथिला पेंटिग भेंट की गई।

Comments
English summary
Bihar government is committed to provide clean water to all the households, says PHED Minister in Madhubani
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X