keyboard_backspace

पंजाब सरकार को AAP ने याद दिलाए चुनावी वादें, कहा बुढ़ों, दिव्यांगों,बेसहारा बच्चों को दें 2500 रु का पेंशन

पंजाब सरकार को AAP ने याद दिलाए चुनावी वादें, कहा बुढ़ों, दिव्यांगों और बेसहारा बच्चों को दें 2500 रु का पेंशन

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 17 मई 2021 आम आदमी पार्टी पंजाब के एससी विंग के राज्य अध्यक्ष लाल चंद कटरूचक ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि गरीब परिवारों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दे और साथ ही मनरेगा कर्मियों को 600 रुपये दिहाड़ी दी जाए। उन्होंने ने कहा कि कैप्टन सरकार अपने चुनाव वायदों के मुताबिक बुजुर्ग लोगों, विधवा महिलाओं, अपाहिज व बेसहारा बच्चों को एलान की गई 2500 रुपये पैंशन तुरंत लागू करे।

 AAP reminds Punjab government of election promises, says pension of Rs 2500 to old people, disabled and destitute children

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से भेजे मांग पत्र में आप नेता लाल चंद कटरूचक ने कहा कि पंजाब में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। पंजाब सरकार के इस महामारी से लड़ने में नाकाम साबित होने के कारण और प्राइवेट अस्पतालों में महिंगे इलाज करवाने में असमर्थ गरीब लोग मौत के मूंह की तरफ धकेले जा रहे हैं और वह ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए इन हालात के कराण मंदी में गुजर रहे पंजाब के सभी गरीबों की जरूरतों पूरी की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से लाल चंद कटरूकक ने मांग की कि पंजाब में रहते सभी गरीब परिवारों को दो माह के लिए रसोई में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी चीजों को दिया जाए और संबिधत परिवारों को एक-एक गैस सिलंडर भी मुफ्त में दिया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते काम-धंधे बंद हो गए हैं। इस लिए ग्रामीण व शहरी गरीबों को दस-दस हजार रुपये की नगद मदद दी जाए। इसके साथ ही मनरेगा कर्मियों की दिहाड़ियों के बकाया भी तुरंत जारी किए जाएं और साथ ही उनकी दिहाड़ी भी कम से कम से 600 रुपये की जाए।

लाल चंद कटरूचक ने सरकारी अस्पतालों को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और अन्य हैल्थ वर्क्स और मशीनरी का प्रबंध उक्त अस्पतालों में किया जाए। कोरोना के साथ लड़ने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाए।

कोरोना संकट में ऑटो चालाकों को 5 हजार रुपए की मदद देगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट की मंजूरीकोरोना संकट में ऑटो चालाकों को 5 हजार रुपए की मदद देगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट की मंजूरी

Comments
English summary
AAP reminds Punjab government of election promises, says pension of Rs 2500 to old people, disabled and destitute children
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X