keyboard_backspace

गोवा और कश्मीर में हुई आप की पहली जीत, पार्टी बढ़ा रही दिल्ली से बाहर कदम

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

दिल्ली। दिल्ली में दो बार धमाकेदार जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी अब धीरे धीरे दिल्ली से बाहर कदम बढ़ा रही है। गोवा और कश्मीर में हुई पहली जीत से ये तो साबित होता है कि इस पार्टी की राजनीति से इस देश के उत्तर से दक्षिण तक लोगो में उत्साह के साथ साथ भरोसा भी जगा है।

Aam Aadmi Party winning in elections outside Delhi

गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली बेहतरीन जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है। इस सीट पर हंजेल फर्नांडिस ने एक तरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोआ के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है।

हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी के चुनाव में डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज दिन मलिक ने जीत हासिल की। मलिक आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं लेकिन पार्टी के चिन्ह पर चुनाव नही लड़ सके इसलिए आजाद उम्मीदवार रह कर ही ये जीत हासिल की। मालिक आम आदमी पार्टी जम्मू माइनॉरिटी यूनिट के हेड भी हैं। इन दो अलग-अलग राज्यों से आये चुनाव नतीजों से ये तो स्पष्ट है कि आम जनता का आम आदमी पार्टी और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल पर भरोसा बढ़ता जा रहा है।

दिल्ली विधायक राघव को पंजाब आप पार्टी इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया दिल्ली विधायक राघव को पंजाब आप पार्टी इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया

Comments
English summary
Aam Aadmi Party winning in elections outside Delhi
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X