keyboard_backspace

बिजली की बचत के लिए हरियाणा में सोलर एनर्जी वाले 5 हजार ट्यूबवेल लगे, सरकार चलाएगी खास मुहिम

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा में ऊर्जा संरक्षण के लिए खास मुहिम चलेगी। इसकी जानकारी हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने दी। पीके दास ने बताया कि बिजली बचत करने के लिए प्रदेश में सोलर ऊर्जा आधारित करीब इन 5 हजार ट्यूबवेल लगवाए हैं। इसके अलावा लोगों को उच्च क्षमता वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। दास बोले- ''राज्य सरकार ने लोगों को ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक करने के लिए एक ऊर्जा संरक्षण वैन चलाने का फैसला किया है। जो पूरे हरियाणा में घूम कर लोगों को बिजली बचत तरीके से के बारे में जागरूक करेगी।'

5000 tubewells with solar energy installed in Haryana, now govt will run special campaign

हरियाणा में सरकारी विभागों की ओर से भी बिजली के बकाया बिलों को चुकता करने में बेहद सुस्त है। इनमें पांच विभाग सबसे ऊपर है। बकाया बिजली बिल के बारे में पीके दास ने कहा कि पांच मुख्य विभागों को विभागों पर कई बन 600 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें से एक तिहाई सरचार्ज है। उत्त राशि की रिकवरी के लिए उन्होंने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखा और उम्मीद है कि 31 मार्च तक वसूली हो जाएगीबिजली बिल बकाया विभागों में शहरी स्थानीय निकाय यूएलबी, पब्लिक हेल्थ, हरियाणा राज्य पंचायत विभाग आदि शामिल है। इसके अलावा सरकार को इन विभागों की आर्थिक मदद करने को भी कहा है।

5000 tubewells with solar energy installed in Haryana, now govt will run special campaign

हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि, हरियाणा में करीब इन 4 हजार निजी उपभोक्ताओं पर भी बिजली बिल बकाया है। इसकी रिकवरी के लिए भी कार्रवाई जा रही है। सरकार ने बकाया बिल वसूलने के लिए इन गांव को म्हारा गांव जगमग योजना के तहत जोड़ने का फैसला किया है। जिसमें सेटेलमेंट स्कीम के जरिए बकाया राशि की वसूली की जाएगी।

हरियाणा: किसानों के लिए खुशखबरी, 2957 कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, जानिए कैसे लिया जाए फायदाहरियाणा: किसानों के लिए खुशखबरी, 2957 कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, जानिए कैसे लिया जाए फायदा

वहीं, चंडीगढ़ में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक के बारे में बताते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि अक्षय ऊर्जा का दायरा बहुत बड़ा है। यदि इस को अपनाया जाए तो लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही सरकार को राजस्व की भी बचत होगी। सरकार ने नए बनने वाले 500 गज के भवनों पर सोलर लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा लोगों को ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरण लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

Comments
English summary
5 thousand tubewells with solar energy installed in Haryana to save electricity, government will run special campaign
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X