bredcrumb

कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत

By Sandhya Bisht
| Published: Friday, August 12, 2022, 16:36 [IST]
दुनिया में हर कोई अमीर बनना चाहता है, किसी को अमीरी पैदा होने के साथ ही मिल जाती है तो किसी को काफी मेहनत करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है, जिनके पास कुछ भी नहीं था लेकिन आज वो अरबों रुपए के मालिक हैं। उनका नाम सुदीप दत्ता है, जिनके भाई और पिता के गुजरने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी सुदीप पर आ गई थी।
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
1/7

सुदीप पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहने वाले हैं। पिता और भाई के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी सुदीप पर आ गई थी। 
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
2/7
उनके घर के हालात उस समय बहुत ही ज्यादा खराब थे, जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों का सुझाव मान कर उन्होंने अपनी पहली नौकरी शुरू की जिसमे उन्हें 15 रुपए महीने में मिलता था।
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
3/7
बता दें कि सुदीप जिस कंपनी में काम किया करते थे, उन्होंने उस कंपनी को ही खरीद लिया था। दरअसल, फैक्टरी के मालिक को नुकसान होने के कारण मालिक ने फैक्टरी बंद करने का फैसला लिया था।
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
4/7

जहां हर कोई नौकरी की तलाश में था तो वहां सुदीप बेहद ही अलग मिजाज के थे उन्होंने फैक्टरी को खुद चलाने का फैसला लिया और 16 हजार रुपए जमा किए।
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
5/7
कंपनी को खरीदने के लिए पहले सुदीप को अपने मालिक को 2 साल का मुनाफा बाटने का वादा करना पड़ा। 
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
6/7
सुदीप ने जिस समय उस कंपनी को खरीदा था, उस समय कंपनी के हालात ठिक नहीं थे, लेकिन सुदीप ने कभी हार नहीं मानी और इसी बेहतर गुणवत्ता की वजह से ग्राहक बढ़ते चले गए, आखिर में उनकी महनत रंग लाई थी, जिसके चलते कुछ समय बाद उन्हें नेस्ले और सिप्ला जैसी कंपनी से भी छोटे ऑर्डर आना शुरू हो गए थे।
कभी 15 रु प्रति महीना पर करते थे मजदूरी, आज है 1600 करोड़ रु के मालिक, एक फैसले ने बदली किस्मत
7/7

बता दें कि अब सुदीप की कंपनी का नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉत एक्सचेंज की लिस्ट में शामिल हो गया है। आज उनकी कंपनी 1600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X