bredcrumb

Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे

By Rahul Goyal
| Published: Tuesday, July 20, 2021, 15:22 [IST]
Know about Simala Prasad, who made the journey from IPS officer to Bollywood actress, मिलिए इनसे..ये हैं मध्य प्रदेश कैडर की महिला आईपीएस सिमाला प्रसाद। ये संभवतया मध्य प्रदेश की इकलौती ऐसी आईपीएस अफसर हैं, जो बॉलीवुड मूवी में भी काम कर चुकी हैं।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
1/11
फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे बच्चे की बहन का है जो मदरसे में पढ़ता है और डॉक्टर बनना चाहता है। बच्चे को जब स्कूल पढऩे के लिए भेजा जाता है तो कट्टरपंथी इसका विरोध करते हैं। इस फैसले से उस लड़के की बहन पर भी असर पड़ता है।'
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
2/11
आईपीएस सिमाला प्रसाद को कविता लेखन का भी शौक है। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस बल के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए इन्होंने 'मैं खाकी हूं' कविता लिखी थी, जो काफी सराही गई।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
3/11
सिमाला के अनुसार 'स्कूल और कॉलेज के दौरान उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। इसलिए अभिनय की समझ उनमें पहले से थी। उन्हें लगा कि लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए फिल्म में काम करना चाहिए। इसलिए वे मना नहीं कर पाई।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
4/11
बता दें कि सिमाला पूर्व आईएएस अधिकारी और भींड से एमपी रहे डॉ. भागीरथ प्रसाद व साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी हैं।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
5/11
आईपीएस बनने के बाद भी उनके अंदर एक कलाकार जिंदा था इसलिए उन्होंने डायरेक्टर जैगम इमाम की फिल्म 'अलिफ' में एक रोल किया। यह फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
6/11
ये रतलाम की सीएसपी और नक्सली प्रभावित इलाके डिंडौरी समेत कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं। इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट भी रही हैं।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
7/11
सिमाला प्रसाद आईपीएस अफसर बनने से पीएससी में चयनित होकर डीएसपी भी बनी थीं, लेकिन इनका बचपन से ख्वाब आईपीएस बनने का था। इसलिए डीएसपी बनने के बाद फिर सिविल सर्विस की तैयारियों में जुट गई और वर्ष 2011 में आईपीएस बनने में सफल हुईं।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
8/11
सिमाला प्रसाद 2011 के बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद सिमाला ने सेल्फ स्टडी करते हुए एमपी पीएससी की परीक्षा पास की।
Simala Prasad IPS: असल जिंदगी में कर चुकी हैं फिल्मों में काम, नाम से खौफ खाते हैं गुंडे
9/11
सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ है। इन्हें प्रशासनिक अनुभव और अभिनय कला विरासत में मिली हैं। 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X