bredcrumb

'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर

By Rahul Kumar
| Published: Tuesday, May 10, 2022, 16:15 [IST]
Indian Railways introduces 'baby berth' in Lucknow Mail train for mothers, भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए ‘बेबी बर्थ’ की शुरुआत की है। फिलहाल यह सुविधा लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर है।
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
1/10
भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए ‘बेबी बर्थ’ की शुरुआत की है। फिलहाल यह सुविधा लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर है।
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
2/10
इस बर्थ को मदर्स डे के मौके पर उत्तरी रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों के संयुक्त प्रयास से लॉन्च किया गया गया है।
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
3/10
माँ साथ छोटे बच्चे बग़ल में बिना दिक़्क़त सो सकें इसके लिए बेबी बर्थ को फ़िलहाल परीक्षण के तौर पर कुछ ट्रेन में लगाया गया है।
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
4/10
लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने टीओआई को अपने इंटरव्यू में बताया कि अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो रेलवे सभी ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत करेगी।

'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
5/10
लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर अतुल सिंह ने बताया कि ‘बेबी बर्थ’ को आसानी से स्टॉपर के माध्यम से फोल्ड किया जा सकता है। 

'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
6/10
टाइम ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी बर्थ की लंबाई 770 मिमी, चौड़ाई 255 मिमी और ऊंचाई 76.2 मिमी है।
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
7/10
बच्चे की सुरक्षा के लिए बर्थ पर पट्टियां भी लगाई गई हैं। 
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
8/10
फिलहाल, इस बर्थ को ऑनलाइन बुक करने की कोई व्यवस्था नहीं है। शिशु के साथ यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन के टीसी से इस सीट की मांग कर सकते हैं।
'मदर्स डे' पर इंडियन रेलवे का मांओं को शानदार तोहफा, एड किया ये स्पेशल फीचर
9/10
सीट को ऐसा डिजाइन किया है कि आवश्यकता पड़ने पर इस बेबी सीट को फोल्ड भी किया जा सकता है। 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X