bredcrumb

'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा

By Akarsh Shukla
| Updated: Wednesday, May 19, 2021, 19:06 [IST]
Covid19 bodies buried in Prayagraj sangam कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। आलम यह है कि श्मशान घाट में भी दाह संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
1/15
नदी में बहते शवों के मिलने के बाद लोगों में अभी अब नदी के पानी को लेकर डर बैठ गया है।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
2/15
देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
3/15
गंगा नदियों के घाटों पर गश्त तेज कर दी गई है।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
4/15
यूपी के सरकार का कहना है कि उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
5/15
बता दें कि कोरोना काल में  गंगा नदी में शवों को फेंकने से रोकने के लिए सभी जिलों को सतर्क किया गया है।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
6/15
शवों को ऐसे दफनाने के पीछे परिजनों की मजबूरी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
7/15
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का यह दृश्य देख किसी की भी रूह कांप जाए।
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
8/15
रेत के नीचे इतने शव दफन हैं कि इनके सही आंकड़े सरकारी फाइलों में होंगे इसके लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।  
'कब्रिस्तान' बना प्रयागराज का संगम, सैकड़ों शवों से पटा नदी का किनारा
9/15
यहां सैकड़ों शवों को रेत में ही दफना द‍िया गया है, साथ ही शवों के चारों ओर बांस के पाए गाड़ दिए गए हैं, जिससे कब्र की पहचान हो सके।
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X