bredcrumb

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही

By Rahul Goyal
| Published: Wednesday, October 13, 2021, 13:47 [IST]
Cabinet Minister Banshidhar Bhagat plays role of Dasaratha in Ramlila, राजनीति के मंच पर राजनेताओं की राजनैतिक कलाकारी से तो सभी लोग वाकिफ है, लेकिन क्या आपने किसी राजनेता को रंगमंच पर कलाकारी करते देखा है।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही
1/6
पिछले 43 सालों से न सिर्फ राजनीति बल्कि रंगमंच पर भी कलाकारी कर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं कालाढूंगी से विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही
2/6
 भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र का अभिनय किया है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते हैं।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही
3/6
पिछले 50 सालों में उन्होंने रामलीला के अलग-अलग किरदार का रोल अदा किया है। हर साल होने वाली शरदीय नवरात्रि में मंत्री बंशीधर भगत राजनीति छोड़ रामलीला के रंगमंच पर नजर आते हैं।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही
4/6
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में भगवान श्री राम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते आ रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही
5/6
बंशीधर भगत उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे शहरी विकास, संसदीय कार्यमंत्री जैसे अहम विभाग संभाल रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रामलीला में बने 'दशरथ', 43 सालों से लूट रहे है वाहवाही
6/6
राजनीति के मंच पर राजनेताओं की राजनैतिक कलाकारी से तो सभी लोग वाकिफ है, लेकिन क्या आपने किसी राजनेता को रंगमंच पर कलाकारी करते देखा है। नहीं, तो आज हम आपको ऐसे ही कलाकर के बारे में बताने जा रहा है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X