गोविंदा-कृष्णा ही नहीं, इन हस्तियों के परिवार में भी है खटपट, भाई की बहन से भी नहीं बनती
पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है। परिवार में शुरू हुए विवाद के बाद से कृष्णा ने कई बार मामा गोविंदा और मामी सुनीता संग स्टेज शेयर करने से मना कर दिया।
By Akarsh Shukla
| Published: Sunday, September 12, 2021, 11:36 [IST]

1/5
पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है। परिवार में शुरू हुए विवाद के बाद से कृष्णा ने कई बार मामा गोविंदा और मामी सुनीता संग स्टेज शेयर करने से मना कर दिया।
Courtesy: social media

2/5
जब संजय दत्त ने अपनी तीसरी पत्नी मान्यता से शादी की थी तब उनकी बहन प्रिया दत्त को अपने भाई की यह शादी मंजूर नहीं थी और उन्होंने मान्यता दत्त की बेइज्जती भी की थी इस पर संजय दत्त ने प्रिया को काफी कुछ सुनाया था।
Courtesy: social media

3/5
आमिर के भाई फैजल ने आमिर पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें घर में कैद करके रखते हैं और जबरदस्ती उन्हें दवाईयां खिलाते हैं। हालांकि अब फैजल का कहना है कि उन्होंने आमिर संग अपने सारे गिले शिकवे भुला दिए हैं और वो अपनी जिंदगी में खुश हैं।
Courtesy: social media

4/5
एक्टिंग के अलावा काफी सालों पहले अमीषा पटेल अपने पारिवारिक विवाद को लेकर काफी चर्चा में आ गई थीं। खबरों की मानें तो विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप को लेकर अमीषा और उनके परिवार के बीच काफी लंबी लड़ाई हुई थी।
Courtesy: social media

5/5
अभिनेता ऋतिक रोशन के परिवार का झगड़ा भी एक वक्त पर खूब चर्चा में आया था। राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक की बहन सुनैना लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन अपने परिवार पर तमाम आरोप लगाने के चलते वो सुर्खियों में आ गईं थीं।
Courtesy: social media