क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव: 2019 में राहुल से मोदी को मिलेगी बड़ी चुनौती?

By राजीव रंजन तिवारी
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हम 21वीं सदी के 19वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। अपने देश में अन्य प्रमुख बातों के अलावा सियासत की चर्चा सर्वाधिक होती है। इसलिए बीते वर्ष 2018 की सियासत को भूलना ठीक नहीं है। उसे याद रखते हुए यदि 2019 की चर्चा करें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा की राह 2014 की तरह आसान नहीं होगी। इसकी वजह भाजपा, उसके नेता और प्रधानमंत्री खुद हैं। जनहित के कामों को करने के बजाय कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार को गाली देकर लम्बे समय तक राजनीति नहीं की जा सकती। इस तथ्य को देश के लोग अच्छी तरह जानते हैं। देश की जनता को सरकारों की उपलब्धियां चाहिए, काम चाहिए, विकास की बातें चाहिए। लेकिन यहां तो सरकार किसी अन्य ढर्रे पर ही काम करती रही। अब यदि कांग्रेस की बात करें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे कद्दावर नेता को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। उम्मीद है राहुल गांधी से 2019 में भी भाजपा सरकार को बड़ी चुनौती मिलने वाली है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मोदी के मंत्री ने 70 साल की उम्र में 20 फीट की ऊंचाई से लगाई पानी में छलांग </strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मोदी के मंत्री ने 70 साल की उम्र में 20 फीट की ऊंचाई से लगाई पानी में छलांग

भाजपा की राह 2014 की तरह आसान नहीं

भाजपा की राह 2014 की तरह आसान नहीं

राहुल गांधी के लिए साल 2018 की इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी कि उनके द्वारा उछाला गया जुमला ‘चौकीदार ही चोर है' आज हर तरफ लोकप्रिय हो चुका है। कभी उनका मजाक उड़ाने वाली शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपनी रैलियों में राहुल का यह डायलॉग हूबहू दोहरा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ 2018 में राहुल गांधी के पूजास्थलों पर मत्था टेकने, मानसरोवर यात्रा करने, हिंदू होने के सबूत के तौर पर जनेऊ दिखाने, पुष्कर में अपने खानदान का गोत्र बताने आदि को लेकर भी कुछ कम चुटकुले नहीं बने। राहुल ने संसद में पीएम मोदी से अप्रत्याशित गले मिल कर, किसान कर्जमाफी की प्रतिज्ञा लेकर, राफेल सौदे पर तर्कपूर्ण प्रेस वार्ता करके तमाम चुटकुलों का जवाब देने की साल भर कोशिश की।

नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते नजर आ रहे राहुल गांधी

नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते नजर आ रहे राहुल गांधी

यह देखना दिलचस्प है कि 2018 के पहले शांत, सदाशय, शर्मीले और मृदुल दिखने वाले राहुल गांधी इस साल कैसे पूरी आक्रामक और उग्र मुद्रा में आ गए। जानकार बताते हैं कि यह बीच में उनके महीने भर कहीं अंतर्ध्यान हो जाने का कमाल है। लौटकर वह रैलियों में कुर्ते की बांहें चढ़ाते और कागज फाड़ते नजर नहीं आए बल्कि उनकी देहभाषा और बोलने की शैली ही बदल गई। संसद में किसी कवि की तरह उन्होंने मोदी और भाजपा को खुला संदेश दे डाला कि आप मुझे गाली दे सकते हैं, पप्पू कह सकते हैं, मगर मेरे भीतर किसी तरह की घृणा नहीं है। मैं आपके भीतर से घृणा को निकाल फेकूंगा और प्यार भर दूंगा। राहुल अब कागज पर लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ते और मूल मुद्दों को लेकर तथ्यों के साथ सरकार पर प्रहार करते हैं। पहले की तरह वह हिंदी में लटपटाते भी नहीं और खुद सड़क पर उतर कर सामने से नेतृत्व करने में भरोसा करने लगे हैं, जिसका सबूत उन्होंने सीबीआई वाले घटनाक्रम और किसान रैलियों में उपस्थित होकर दिया। वर्ष 2017 के आखिर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव राहुल गांधी और उनकी छवि के लिए टर्निंग प्वाइंट माने जा सकते हैं। मई 2018 में कर्नाटक के चुनाव राहुल गांधी की सूझबूझ का परिचायक बन कर उभरे। इसमें न सिर्फ कांग्रेस को सर्वाधिक मत (38%, 78 सीटें) प्राप्त हुए बल्कि जेडीएस (18.3%, 37 सीटें) से चुनाव बाद गठबंधन संभव करते हुए एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाकर उन्होंने सबसे ज्यादा सीटें (36.2%, 104 सीटें) जीतने वाली भाजपा को सत्ता से वंचित कर दिखाया और भाजपा को गोवा काण्ड दोहराने नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने युवा नेताओं को ज्यादा तरजीह देने के चक्कर में बुजुर्ग और अनुभवी नेतृत्व को दरकिनार नहीं किया। 2018 में राफेल और किसान को एक साथ साधने वाली राहुल की रणनीति और उत्तर से लेकर दक्षिण तक की सक्रियता ने यह मिथ भी तोड़ दिया कि वह पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ हैं।

2019 में राहुल को उठानी पड़ेंगी बड़ी जिम्मेदारियां

2019 में राहुल को उठानी पड़ेंगी बड़ी जिम्मेदारियां

साल 2018 में एक बड़ी तब्दीली यह देखने को मिली है कि राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस को आमने-सामने मुकाबला करने की चुनौती देने लगे। राहुल ने ललकारते हुए कहा था कि सारी संस्थाओं में संघ की विचारधारा के लोगों को डाला जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी पार्लियामेंट में खड़े होने से घबराते हैं। राफेल घोटाले पर, नीरव मोदी पर 15 मिनट मेरी वहां बात करा दो, मोदी जी खड़े नहीं रह पाएंगे। स्पष्ट है कि अब राहुल और मोदी का मुकाबला डेविड और गोलिएथ वाला किस्सा नहीं रह गया है। विश्लेषक विजय शंकर चतुर्वेदी बताते हैं कि राहुल गांधी के लिए राहत की बात यह है कि अब उन्हें देश के नौजवान गंभीरता से लेने लगे हैं और जनता उनके वादों पर कान देने लगी है। लेकिन राजनीति में इस कदर उभर जाने से 2019 में राहुल को बड़ी जिम्मेदारियां उठानी पड़ेंगी। सबसे पहले तो उन्हें कांग्रेस के अजगरी संगठन को जागृत व प्रेरित करना होगा और आगामी आम चुनाव में अपना लोहा मनवाना होगा, जो समान विचारों वाले दलों का साथ लिए बिना संभव नहीं है। उन्हें राबर्ट वाड्रा, अगस्ता वेस्टलैंड और नेशनल हेराल्ड जैसे विवादास्पद मामलों को भी झेलना पड़ेगा। एक तरफ उन्हें भाजपा की मुंहजोर शैली से कन्नी काटते हुए मोदी जी का प्रतिरूप बनने से बचना होगा, दूसरे देश में बढ़ती असहिष्णुता और विद्वेष वाली राजनीति की काट निकालनी पड़ेगी। संवैधानिक संस्थाओं का क्षरण और अवमूल्यन रोकने की दोहरी चुनौती उनके सामने होगी, क्योंकि इसकी नींव डालने का इल्जाम कांग्रेस के सिर पर ही है। कांग्रेस को यह भरोसा भी दिलाना होगा कि राहुल जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह सिर्फ भाजपा और मोदी को अपदस्थ करने की नहीं बल्कि देश और जनता के हित की साझा लड़ाई है, नौकरीपेशा नागरिकों, किसान-मजदूरों, छोटे और मझोले उद्यमियों तथा हस्तशिल्पकारों को फिर से पैरों पर खड़ा करने की जद्दोजहद है।

2019 को लेकर क्या होगी बीजेपी की रणनीति

2019 को लेकर क्या होगी बीजेपी की रणनीति

फिलहाल यह बताना जरूरी है कि राहुल गांधी ने अपने काम की शुरुआत कमजोरियों की पहचान कर और कमियों को दूर कर विधिवत तरीके से की। उन्होंने मोदी को उनके ही तरीके से पछाड़ने की शुरुआत की। राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाई और हल्के-फुल्के और कई बार कठोर ट्वीट और पोस्ट के जरिए लोगों से जुड़ाव बनाया। राहुल ने लगातार आम आदमी के मुद्दे जैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, नोटबंदी, मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर मोदी पर निशाना साधा और भाजपा नेता को अमीरों के दोस्त बताने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा को उनके ही मूल मुद्दों जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर घेरा। राहुल ने डोकलाम के समीप चीनी सेना के निर्माण कार्य पर सरकार की चुप्पी और जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ पर निशाना साधा। राहुल ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर लगातार नरेंद्र मोदी पर निशाना साध कर उनकी इस छवि को तोड़ने की कोशिश की कि वह 'निजी तौर पर भ्रष्ट' नहीं हैं। उन्होंने खुद के दम पर प्रेस वार्ता, ट्वीट, भाषणों और 'चौकीदार ही चोर है' के नारों से राफेल सौदे को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया। उन्होंने विदेश में मोदी की प्रवासियों के बीच पहुंच का जवाब देने के लिए विदेश यात्राएं की। राहुल ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के खराब क्रियान्वयन की वजह से अर्थव्यवस्था के सुस्त होने और नोटबंदी की वजह से नौकरियों में कमी आने का मुद्दा उठाया, जिस पर सरकार को रक्षात्मक रवैया अपनाने पर मजबूर होना पड़ा। इस प्रकार कह सकते हैं कि राहुल गांधी ने जिस तरह से खुद को परिमार्जित किया है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा के लिए वर्ष 2019 में वे बड़ी चुनौती बनने जा रहे हैं।

(ये लेखक के निजी विचार हैं)

<strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 लोकसभा चुनाव : न नीतीश, न तेजस्वी, पासवान हैं Key फैक्टर </strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 लोकसभा चुनाव : न नीतीश, न तेजस्वी, पासवान हैं Key फैक्टर

Comments
English summary
Lok sabha Elections 2019 : Narendra modi will have to face daunting task against Rahul Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X