'कांग्रेस एक शब्द भी नहीं बोलती जब...' राहुल गांधी की ED में पेशी पर टीएमसी नेता ने साधा निशाना
कोलकाता, 13 जून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में ED के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। तकरीबन तीन घंटे तक राहुल गांधी से पूछताछ की गई। इस दौरान राहुल गांधी ने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ईडी ऑफिस तक मार्च निकाला। इसके अलावा देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस बीच अब राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर तृणमूल कांग्रेस ने तंज कसते हुए कांग्रेस को डबल स्टैंडर्ड वाली पार्टी करार दिया।

तृणमूल नेता मदन मित्रा ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब टीएमसी नेताओं को तलब किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी एक शब्द भी नहीं बोलती है। मदन मित्रा ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उनके नेताओं को बुलाया जाता है, तो ममता बनर्जी आवाज उठाती हैं, लेकिन जब ईडी या सीबीआई अनुब्रत मंडल या हमारी पार्टी के किसी और को बुलाती है, तो कोई एक शब्द नहीं बोलता है।"
उन्होंने कहा कि यह उनका (कांग्रेस) डबल स्टैंडर्ड है। ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी के कोविड से शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। टीएमसी नेता की टिप्पणी टीएमसी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' के कांग्रेस को लेकर दिए बयान के बाद आया है।
राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, 22 नेताओं को लिखी चिट्ठी
उन्होंने आगे कहा कि साल 2019 में ममता बनर्जी ने दिखाया कि वह बीजेपी से लड़ने के लिए पूरे विपक्ष को एक साथ ला सकती हैं। अब वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी ऐसा ही करेंगी। आपको बता दें कि बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने 15 जून को विपक्षी दलों की एक संयुक्त कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें गैर एनडीए दलों और विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया है।