ममता बनर्जी ने 2024 में PM बनने की ठोकी दावेदारी, TMC ने लॉन्च किया 'इंडिया वॉन्ट्स ममता दी' कैंपेन
कोलकाता, मई 14। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी को पीएम कैंडिडेट के रूप में घोषित किया। दरअसल, पार्टी ने 'इंडिया वॉन्ट्स ममता दी' नाम से एक अभियान शुरू कर दिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रयान ने 'इंडिया वॉन्ट्स ममता दी' के नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट के जरिए पार्टी देशभर में अभियान चलाएगी, जिसकी जिम्मेदारी टीएमसी नेता संघमित्रा बनर्जी को दी गई है।

बंगाल की जीत को आगे बढ़ाएगी टीएमसी
टीएमसी ने महिला वोटरों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए बीजेपी के 'अंदरूनी बनाम बाहरी' अभियान के खिलाफ 'बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय' का नारा शुरू किया है, जिसका अर्थ है कि बंगाल केवल अपनी बेटी को चाहता है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की है। 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी ने 77 सीटें जीती थी।
क्या कहा गया है साइट में?
लॉन्च की गई वेबसाइट में कहा गया है कि 'इंडिया वॉन्ट्स ममता दी एक कम्युनिटी है, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की विचारधारा में विश्वास रखती है। आगे कहा गया है कि हम चाहते हैं कि हर भारतीय को सुशासन मिले जैसा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी जन-समर्थक नीतियों के जरिए स्थापित किया है। जब ममता बनर्जी अपने राजनीतिक जीवन के 40 साल पूरे कर लेंगी तो उन्हें 2024 में भारत की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनाकर इस नीति को पूरे देश में ले जाना चाहते हैं।
इन राज्यों में किया टीएमसी ने अपना विस्तार
आपको बता दें कि टीएमसी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में कदम पहले ही बढ़ा चुकी है। पार्टी ने बंगाल के बाद त्रिपुरा, असम और गोवा में पार्टी का विस्तार कर दिया है। गोवा में टीएमसी ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था और आने वाले समय में असम और त्रिपुरा में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी।