पश्चिम बंगाल: साउथ 24 परगना में भारी तादाद में बम बरामद
कोलकाता, 22 मई: पश्चिम बंगाल में आए दिन बमों के हमलों की खबरें आम हो चुकी है। ऐसे में साउथ 24 परगना जिले में अचानक बमों के धमाकों ने सबको दहशत में डाल किया। दरअसल, शनिवार को बक्चा के होगला वन क्षेत्र में भारी मात्रा में बम बरामद किए गए थे, जिनको रविवार को निक्रिष्य करने का काम शुरू किया गया।

बंगाल पुलिस ने हजारों की संख्या में बम बरामद किए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक भारी मात्रा में बम बरामद हुए हैं। कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। बम निरोधक दस्ते ने होगला वन क्षेत्र में मिले बमों को निष्प्रभावी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
#WATCH Bomb Disposal Squad neutralises bombs which were found yesterday in Hogla forest area of Bakcha in Purba Medinipur, West Bengal pic.twitter.com/xOLnTNvoXc
— ANI (@ANI) May 22, 2022
ममता बोलीं-जब लोग महंगाई का विरोध करते हैं तो BJP हिंदू-मुस्लिम तनाव फैला देती है
जानकारी के मुताबिक पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद पुलिस ने गांव की झाड़ी से प्लास्टिक के दस ड्रमों में भारी मात्रा में ताजा बम बरामद किए थे। इस घटना से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए थे। रविवार को बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने इलाके को घेरकर बमों को निष्क्रिय करने का काम शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक करीब 1000 से ज्यादा बम बरामद हुए थे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों बमों के हमले की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली सहित सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।