कोलकाता: अमित शाह का सौरव गांगुली के घर डिनर, कयासों का दौर तेज
कोलकाता, 06 मई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। एक दिन पहले (गुरुवार) शाह ने सिलीगुड़ी में ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा था। वहीं शुक्रवार को शाह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर डिनर करने पहुंचे। ऐसे में जैसे ही शाह पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के घर मुलाकात के लिए पहुंचे पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर से नए सियासी कयास तेज होने लगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के आखिरी दिन सौरव गांगुली के घर जाकर उनसे मुलाकात की। सौरव गांगुली के आवास पर जाकर अमित शाह ने भेंट की। इस दौरान शाह और गांगुली ने साथ में डिनर भी किया। जिसकी तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेदु अधिकारी और स्वपन दास गुप्ता समेत कई नेता भी मौजूद रहे। गांगुली और अमित शाह इस दौरान बातचीत करते देख गए।
Union Home Minister Amit Shah met with BCCI chief Sourav Ganguly and had dinner with him at his residence in Kolkata, West Bengal pic.twitter.com/dCn3TkgsT1
— ANI (@ANI) May 6, 2022
बीजेपी के सीनियर लीडर और गृह मंत्री अमित शाह के सौरव गांगुली के घर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से बंगाल की सियासी अटकले तेज हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भी सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की जमकर अटकलें लगाई गई थी। चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव में गांगुली को बीजेपी अपना चेहरा बना सकती हैं, हालांकि गांगुली ने इससे इनकार कर दिया था, जिसके बाद कयास सिर्फ कयास ही साबित हुए। वहीं अब एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटर के राजनीतिक भविष्य को लेकर अकटलें लगाई जा रही है।