ममता बनर्जी का बयान, कोरोना कंट्रोल करना मेरे हाथ में नहीं, गंगासागर मेले में भीड़ ना जुटाएं साधु
कोलकाता, जनवरी 12। पश्चिम बंगाल में कोरोना का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को राज्य के अंदर कोरोना के 22155 नए मरीज सामने आए, जबकि 23 मरीजों की मौत हो गई। ये मंगलवार के मुकाबले 1057 केस अधिक हैं। इस स्थिति के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से खास अपील की है। ममता बनर्जी ने लोगों से गंगासागर मेले में भीड़ नहीं जुटाने का अनुरोध किया है।

गंगासागर मेले को करें छोटा- ममता बनर्जी
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता के बाबू घाट मेले का उद्घाटन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा-
"मैं साधुओं सहित सभी से अनुरोध करती हूं कि गंगासागर मेले को छोटा करें, क्योंकि राज्य के अंदर कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। मैं जो कर सकती थी, मैंने किया, लेकिन कोविड और ओमिक्रॉन को कंट्रोल मेरे हाथ में नहीं है।"
कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशों का करें पालन
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम सब मिलकर कोरोना की स्थिति पर काबू पा लेंगे, मेरा तीर्थयात्रियों से भी अनुरोध है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करें।
मुझे विश्वास है कि हम ओमिक्रॉन को भी मात देंगे- ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि हम कोरोना की पिछली दो लहर में अच्छे से निपटने में कामयाब रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर में खतरा बहुत अधिक है, ओमिक्रॉन से निपटने में भी हम जरूर कामयाब रहेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर इस चुनौती का भी सामना कर सकते हैं। देश के अन्य हिस्सों से मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं सभी से सुरक्षित रहने का अनुरोध करना चाहती हूं।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को 22,155 नए केस सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18,17,585 तक पहुंच गया। कोलकाता में 7,060 नए मामले आए हैं, जो मंगलवार को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 495 अधिक है।