बंगाल बीजेपी ने दो वरिष्ठ नेताओं को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
नई दिल्ली, 24 जनवरी: बंगाल बीजेपी में आंतरिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश हाईकमान ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए दो वरिष्ठ नेताओं रितेश तिवारी और जयप्रकाश मजूमदार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। मजूमदार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। इन दोनों नेताओं के ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है।

दरअसल बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर इन दिनों राज्य इकाई से नाखुश हैं। हाल ही में उन्होंने एक निजी बैठक बुलाई थी। जिसमें कुछ बीजेपी विधायक शामिल हुए। आरोप है कि जयप्रकाश मजूमदार और रितेश तिवारी भी उस बैठक में गए थे। इसके लिए पार्टी ने दोनों नेताओं को रविवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। उसके एक दिन बाद दोनों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया।
पिकनिक
के
नाम
पर
हुई
थी
बैठक
बीजेपी
हाईकमान
ने
हाल
ही
में
बंगाल
में
प्रदेश
और
जिला
इकाई
में
फेरबदल
किया
था।
जिसके
बाद
से
कई
सांसद,
विधायक
और
नेता
नाराज
हैं।
कुछ
ने
तो
बगावती
तेवर
दिखाते
हुए
पार्टी
का
व्हाट्सएप
ग्रुप
तक
छोड़
दिया।
उत्तर
24
परगना
जिले
के
बनगांव
के
बाद
सभी
नाराज
नेताओं
ने
रविवार
को
गोबरडांगा
में
पिकनिक
का
आयोजन
किया।
जिसमें
केंद्रीय
राज्यमंत्री
शांतनु
ठाकुर,
विधायक
सुब्रत
ठाकुर,
देवदास
मंडल
समेत
कई
नेता
शामिल
हुए
थे।
पश्चिम
बंगाल
में
भाजपा
को
लगा
झटका,
बंगाली
एक्टर
बोनी
सेनगुप्ता
ने
छोड़ी
पार्टी
पार्टी
ने
भी
दिया
संदेश
बीजेपी
बगावत
को
बर्दाश्त
करने
के
मूड
में
नहीं
दिख
रही
है।
राजनीतिक
विशेषज्ञों
के
मुताबिक
बंगाल
में
कई
बीजेपी
नेता
पार्टी
से
नाराज
चल
रहे
हैं।
अब
दो
वरिष्ठ
नेताओं
को
सस्पेंड
कर
पार्टी
ने
साफ
संदेश
दे
दिया
है
कि
पार्टी
विरोधी
सुर
को
बर्दाश्त
नहीं
किया
जाएगा।
हाल
ही
के
कुछ
दिनों
में
कई
नेताओं
ने
पार्टी
छोड़ी
भी
है।