विदिशा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM कमलनाथ को बदनाम करने ​के लिए मोदी सरकार ने डलवाए आयकर के छापे-जाफरी

Google Oneindia News

Vidisha News, विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के निवास सहित देशभर के 3 राज्यों के 50 स्थानों पर एक साथ इनकम टैक्स के छापे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मजार अली जाफरी ने आयकर विभाग की कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

congress alleges BJP for IT raids held in madhya pradesh


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मजार अली जाफरी का कहना है कि पूरा देश जानता है कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर अपने पॉवर का दुरुपयोग कर रही है। मध्य प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ की सरकार को बदनाम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अभी तक वास्तविक स्थिति सामने नहीं आई है। भाजपा की आईटी सेल झूठी खबरें बनाकर बदनाम कर रही है। अभी वास्तविक तौर पर उनके निवास ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो संदेहास्पद हो।

<strong>IT Raid Bhopal: धनकुबेर निकला Ashwin Sharma, 35 घंटे की कार्रवाई में मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए </strong>IT Raid Bhopal: धनकुबेर निकला Ashwin Sharma, 35 घंटे की कार्रवाई में मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए

अलग-अलग जगह से जुटाई गई राशि

अलग-अलग जगह से जुटाई गई राशि

मीडिया से बातचीत में जब जाफरी से सवाल किया गया कि आयकर विभाग की कार्रवाई में नौ करोड़ कैश मिलने की बात सामने आ रही है ​तो उन्होंने जवाब दिया कि अलग-अलग जगह से जुटाई गई राशि 9 करोड़ हो सकती है। प्रवीण कक्कड़ को बड़ा उद्योगपति बताते हुए कई कंपनियों का मालिक बताए और प्रभाव का लेनदेन होना स्वभाविक बताया।

चुनाव आयोग भी भाजपा के दबाव में

चुनाव आयोग भी भाजपा के दबाव में

जाफरी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है। अगर नहीं कर रहा होता तो अरुणांचल प्रदेश में जो पैसा जब्त हुआ। उनके खिलाफ कार्रवाई होती। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने जो बयान दिए उन पर कार्रवाई नहीं हुई जबकि अन्य के बयानों पर कार्रवाई की गई।

इधर, अश्विन शर्मा के घर रेड खत्म, साढ़े 10 करोड़ कैश जब्त

इधर, अश्विन शर्मा के घर रेड खत्म, साढ़े 10 करोड़ कैश जब्त

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को खत्म हो चुकी है। आयकर विभाग की टीम ने पांच पेटियों में कैश रखकर वैन से रवाना कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है। इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अब अश्विन शर्मा के बैंक खातों और लॉकर्स को भी खंगालेगी।

बता दें कि अश्विन शर्मा समेत सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के 50 ठिकानों पर रविवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के लिए दिल्ली से करीब 500 अफसरों की टीम भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों में पहुंची थी।

Comments
English summary
congress alleges BJP for IT raids held in madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X