वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने जिस नवग्रह वाटिका का किया उद्घाटन, पहली ही बारिश में बनी तालाब, सभी औषधि पेड़ नष्ट

Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को जिस नवग्रह वाटिका में पौधारोपण कर देश भर में वृक्षारोपण की शुरुआत की थी वह मानसून की पहली बरसात में ही ढह गई। विभिन्न प्रकार की बहुमूल्य वन औषधियों के पेड़ पौधे भी नष्ट हो गए। बता दें, कई दिनों की मेहनत के बाद नवग्रह वाटिका तैयार हुई थी। इस वाटिका में नौ ग्रहों को शांत करने के भी पेड़ लगे थे। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने विधिवत पूजन अर्चन कर किया था और अपने हाथों से पीपल का पौधा भी लगया था। अब वाटिका के प्रभारी इसे जल्द दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं।

varanasi navgrah vatika destroy in rain

पीएम मोदी ने की शुरुआत

दरसअल, पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने के बाद 6 जुलाई को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था। इस दौरे में भी पीएम मोदी ने 2014 में जिस तरीके से अपने काशी के अस्सी घाट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर पूरे देश में स्वच्छता प्रहरी के लिए स्वच्छता के लिए नौ रत्न बनाए थे और देश मे स्वच्छ भारत अभियान की अलख जगाई थी, उसी तर्ज पर अपने नए कार्यकाल में काशी को आनंद कानन बनाने की बात कर पूरे देश पर्यावरण संरक्षण और देश को जल संकट से बचाने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की थी।

varanasi navgrah vatika destroy in rain

बारिश ने मुहिम पर फेरा पानी

लगातार हो रही बारिश ने इस मुहिम पर पानी फेर दिया है। हरहुआ के बालिका विद्यालय की खाली पड़ी जमीन में जिस नौग्रह वाटिका की आधारशिला रखी गई वो अब तालाब की तरह दिख रहा है, जिसे लेकर एक तरफ जहां स्थानीय लोग चिंतित हैं वहीं वाटिका के प्रभारी अशोक तिवारी ने कहा कि पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन यदि उसमें पानी भर गया है तो जल्दी ही पानी निकाला जाएगा और नष्ट हो चुके पौधों को दोबारा से लगाया जाएगा।

Recommended Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में एक दिवसीय दौरा आज

ये भी पढ़ें: राहुल के अमेठी दौरे से पहले लगे पोस्टर, लि़खा-मेरे परिवार को न्याय दो, दोषियों को सजा दो ये भी पढ़ें: राहुल के अमेठी दौरे से पहले लगे पोस्टर, लि़खा-मेरे परिवार को न्याय दो, दोषियों को सजा दो

Comments
English summary
varanasi navgrah vatika destroy in rain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X