वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी : गंगा की रेत पर स्‍पा, योगा व लाइब्रेरी की सुविधा, Camel और Horse riding का भी लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

वाराणसी में गंगा पार रेत पर टेंट सिटी बनाई जा रही है जिसमें पर्यटक गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पा, योगा, लॉइब्रेरी, आर्ट गैलरी सहित अन्‍य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे

Google Oneindia News

वाराणसी, 27 सितंबर : वाराणसी में घूमने के लिए आने वाले विदेशी और घरेलू पर्यटकों को गंगा की रेत पर अब काफी अच्छी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। गंगा पार रेत पर बनाए जाने वाली टेंट सिटी में पर्यटक गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पा, योगा, लॉइब्रेरी, आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल और हार्स राइडिंग का लुफ्त उठा पाएंगे। इसके लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना अनुसार वाराणसी में मनाई जाने वाली देव दिवाली के पहले टेंट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी। उसके बाद विदेशी तथा घरेलू पर्यटक इसकी बुकिंग करके लाभ उठा सकेंगे।

अस्‍सी घाट के सामने गंगा उस पार बसेगी टेंट सिटी

अस्‍सी घाट के सामने गंगा उस पार बसेगी टेंट सिटी

वाराणसी में पर्यटकों के ठहरने के लिए स्‍थानों की कमी को देखते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अस्सी घाट के सामने गंगा उस पार रामनगर की तरफ गंगा की रेत पर मानसून के उपरांत टेंट सिटी बनाने का प्लान किया गया था। उसके बाद टेंट सिटी स्‍थापित करने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर जारी किया गया। टेंडर 31 अगस्त को खोला गया तथा तकनीकी निविदा में सफल 02 निविदादाताओं की वित्तीय बिड को खोला गया। इसमें अहमदाबाद गुजरात की दो कंपनियों में एक कंपनी को 200 टेंट के दो कलस्‍टर और दूसरी कंपनी को 200 टेंट के एक कलस्‍टर स्थापित करने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

जलापूर्ति व सीवेज निस्‍तारण आदि का भी हो चुका है टेंडर

जलापूर्ति व सीवेज निस्‍तारण आदि का भी हो चुका है टेंडर

टेंट सिटी बनाए जाने को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा गंगा पार रेती का निरीक्षण किया गया और टेंट सिटी में पेयजल आपूर्ति, सीवेज निस्तारण, विद्युत आपूर्ति, टेंट सिटी तक संपर्क और पहुंच मार्ग सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग को धनराशि हस्तांतरित करते हुए उसे जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लेने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा सुविधाओं हेतु पूर्व में ही टेंडर भी जारी किया जा है।

देव दिवाली से पूर्व स्थापित हो जाएगी टेंट सिटी

देव दिवाली से पूर्व स्थापित हो जाएगी टेंट सिटी

कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मंडलीय सभागार में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे रेत पर बनाई जाने वाली टेंट सिटी के कार्यों की अंतर्विभागीय समीक्षा की गयी। बैठक में प्राधिकरण अधिकारियों, संबन्धित विभागों के अधिकारियों सहित टेंट सिटी निर्माण करने वाली कंपनियों के लोग भी शामिल रहे। कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया कि देव दिवाली से पहले टेंट सिटी का निर्माण कर लिया जाय।

रेत पर बनने वाली टेंट सिटी में मिलेंगी कई सुविधाएं

रेत पर बनने वाली टेंट सिटी में मिलेंगी कई सुविधाएं

अधिकारियों ने बताया कि अस्सी घाट के सामने रामनगर की तरफ गंगा किनारे रेत पर 200-200 टेंट के तीन कलस्‍टर बनाए जाएंगे। एक कलस्‍टर 10 हेक्‍टेयर में स्‍थापित होगें। टेंट सिटी में विला 900 वर्गफीट 10%, सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%, डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40% के बनेंगे। टेंट सिटी के 01 क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा रहेगी। जिसमें स्वीस-कॉटेजेस, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस हाल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल और हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जाएंगी।

प्रधान पुत्र करते हैं गंदी बात और 'वो सब' करने का बनाते हैं दबाव, पंचायत सहायक ने चंदौली SP से की शिकायतप्रधान पुत्र करते हैं गंदी बात और 'वो सब' करने का बनाते हैं दबाव, पंचायत सहायक ने चंदौली SP से की शिकायत

Comments
English summary
Tent city to be built on the sand of Ganges before Dev Diwali in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X