'पुराणों में है ज्ञानवापी मंदिर और ज्योतिर्लिंग का उल्लेख', काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष का बड़ा दावा
वाराणसी, 17 मई: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पुराणों में ज्ञानवापी मंदिर और वहां स्थित एक 'ज्योतिर्लिंग' के बारे में विस्तार से उल्लेख है। नागेंद्र पांडे ने ज्ञानवापी को मंदिर बताते हुए कहा, ''पुराणों में स्पष्ट रूप से ज्ञानवापी मंदिर और वहां स्थित एक 'ज्योतिर्लिंग' के बारे में विस्तार से उल्लेख है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान ज्ञानवापी मस्जिद हमारे शास्त्रों में वर्णित मंदिर परिसर का एक हिस्सा था।

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम पूरा
ज्ञानवापी परिसर में चल रहा सर्वे का काम कल यानि 16 मई को पूरा कर लिया गया था। पूरी रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में प्रस्तुत की जानी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट जमा करने के और समय मांगा है। बताया जा रहा है कि कई घंटे के वीडियो का पूरा डॉक्यूमेंटेशन अभी पूरा नहीं हो सका है।
मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा, मुस्लिम पक्ष ने कहा - फव्वारा है
इस बीच ऐसा दावा भी किया जा रहा है मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान वजू करने वाली जगह पर शिवलिंग मिला है। सोशल मीडिया पर मस्जिद के अंदर का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। इस दावे के बाद अब मुस्लिम पक्ष की ओर से भी एक तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर जारी कर मुस्लिम पक्ष ने ऐसा दावा किया है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है, वो फव्वारा है।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर संशय, क्या आज अदालत में हो पाएगी पेश
'आज जो शिवलिंग मिला है वही स्वयंभू शिव हैं'
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने ज्ञानवापी परिसर में कराए गए सर्वे पर कहा कि सैकड़ों वर्षों से आपात स्थिति में ढके हुए शिव आज पुनः प्रकट हुए हैं। आज जो शिवलिंग मिला है वही स्वयंभू शिव हैं। इस सच्चाई के पुख्ता होने के बाद आज समस्त सनातनी हर्षित हैं।