वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बदहाल बुनकरों ने पावरलूम बंद कर की हड़ताल, कांग्रेस का मिला समर्थन

Google Oneindia News

वाराणसी। जुलाई में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के समाज सेवियों और बुनकरों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोरोना काल में प्रभावित हुए नाविकों और बुनकरों का ख्याल रखा जा रहा है लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। एक तरफ घाट के नाविकों को भूख से बचाने के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं वहीं अब आर्थिक बदहाली के शिकार हुए काशी के बुनकर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी मांग है कि दिसंबर तक के बिजली बिल माफ हों और योगी आदित्यनाथ सरकार बिजली के फ्लैट रेट फिर से लागू करे। बुनकरों की हड़ताल को कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया है। वाराणसी में 30 हजार से ज्यादा बुनकर हैं और करीब डेढ़ लाख पावरलूम चल रहे हैं।

Powerloom workers on strike in Varanasi

एक सितंबर से बुनकरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
बिजली के फ्लैट रेट लागू करने की मांग करते हुए एक सितंबर से काशी के बुनकरों ने अपना पावरलूम बंद कर दिया है। हड़ताल के बारे में एक बुनकर ने कहा कि कोरोना काल में हमें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। हम किस तरह से बिजल बिल चुका पाएंगे? कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को बुनकरों के साथ जनसंवाद किया जिसमें उन्होंने आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया।

Powerloom workers on strike in Varanasi

हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन
बुनकरों के एक समूह के सरदार हाजी मकबूल हसन से मुलाकात कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लाखों बुनकर आर्थिक तंगी झेल रहे लेकिन उनको राहत न देकर उन पर बिजली बिल का बोझ योगी सरकार बढ़ा रही है जो उसकी मानसिकता को बताता है। सरदार हाजी मकबूल हसन ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू के नाम चिट्ठी सौंपकर बुनकरों को समर्थन देने की अपील की। दूसरे समूह के सरदार हाजी अली अहमद ने भी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से पावरलूम मशीनों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर देंगे। मीटिंग करने वाले अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस नेता अजय राय, बुनकर सरदारों समेत 10 के खिलाफ नामजद और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बुनकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जैतपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, कोविड19 के नियमों के उल्लंघन में यह केस दर्ज किया गया है।

Powerloom workers on strike in Varanasi

बुनकरों की है यह मांग
बुनकरों के एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रहे अतीक अंसारी ने कहा कि मुलायम, मायावती और अखिलेश के समय तक 72 रुपए में महीनेभर पावरलूम चलता था। योगी सरकार में भी यह योजना लागू रही लेकिन अब इसमें बदलाव कर एक पावरलूम के लिए एक महीने में 1500 रुपए देने को कहा है। बिल जमा करने के बाद सरकार ने 600 रुपए की सब्सिडी खाते में वापस करने का आश्वासन दिया है लेकिन बुनकर यह मानते हैं कि 1500 रुपए का रेट बहुत ज्यादा है। बुनकरों की मांग है कि फ्लैट रेट फिर से सरकार लागू करे और दिसंबर तक का बिजली बिल माफ करे। सरकार ने अगर बुनकरों की मांग नहीं मानी तो हम सब पावरलूम की बिजली काटने के लिए आवेदन देंगे।

यूपी में हो रही घटनाएं जंगलराज को साबित करती हैं, सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा: मायावतीयूपी में हो रही घटनाएं जंगलराज को साबित करती हैं, सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा: मायावती

Comments
English summary
Powerloom workers on strike in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X