वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक से ऑपरेट वॉट्सऐप ग्रुप के DP में थी लड़की की फोटो, फौज की जासूसी करता था एजेंट राशिद

Google Oneindia News

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एटीएस के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी एजेंट राशिद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एटीएस की पूछताछ में राशिद ने बताया कि वह जोधपुर में एक दुकान खरीदकर वहां से सेना की मुखबिरी करने की फिराक में था। उसके पास दो इंडियन सिम हैं, जिनमें से एक पर पाकिस्तान से वॉट्सऐप ग्रुप चल रहा है। वॉट्सऐप ग्रुप के डीपी में एक लड़की की फोटो लगाई हुई थी।

pakistan ISI

राशिद को एटीएस ने सेना की मदद से बनारस में सोमवार को पकड़ा था। राशिद के मुताबिक, दुकान खरीदने की रकम के साथ उसके मासिक खर्च का इंतजाम आईएसआई को करना था। उसे यह दुकान जोधपुर में उस स्थान पर लेनी थी, जहां बैठकर वह सेना की गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रख सके। जोधपुर में दुकान के लिए उसने कई स्थानीय लोगों से संपर्क भी किया था।

खूफिया एजेंसियों के अनुसार, साल 2018 में जब राशिद पाकिस्तान गया तो आईएसआई ने उसे ट्रेंड किया। वह आईएसआई का एजेंट बन गया। आईएसआई ने राशिद से दो भारतीय सिम खरीदने को कहा था और उनका ओटीपी मांगा था। ओटीपी लेकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों ने एक सिम पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाया। भारतीय सिम कार्ड पर चल रहे इस वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अपना एजेंडा चलाने लगीं।

चौंकाने वाली बात यह थी कि, उस ग्रुप से पाकिस्तान भारत में माहौल खराब करने में भी जुटा था। ऐसे ही ग्रुप्स से वहां से भारतीय लोगों को जोड़कर भड़काऊ सामग्री भेजी जाने लगी। जो लोग उस ग्रुप से जुड़ते, वे उसे भारतीय नंबर ही समझते रहे। जबकि, उसका ऑपरेटर पाकिस्तान में बैठा था। भ्रमित करने के लिए वॉट्सऐप के ग्रुप पर डीपी में लड़की की फोटो भी लगी थी।

कुख्यात आतंकी दाऊद के नाम से डराकर जेल के अंदर से ही फिरौती वसलूता था यह गुजराती गैंगस्टरकुख्यात आतंकी दाऊद के नाम से डराकर जेल के अंदर से ही फिरौती वसलूता था यह गुजराती गैंगस्टर

Comments
English summary
Pakistani ISI agent caught in india, shocking reveals by ATS varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X