वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी में ABVP को लगा झटका, संस्कृत विश्वविद्यालय के चुनाव में NSUI ने मारी बाजी

Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एबीवीपी को झटका लगा है। दरअसल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (एसएसयू) में छात्र संघ चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। चुनाव के नतीजों के अनुसार, एबीवीपी सभी सीटों पर हार गई है। यहां नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बड़ी जीत दर्ज कराई है। बता दें कि एसएसयू के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर दो साल तक एबीवीपी का कब्जा रहा था।

8 जनवरी को हुआ था मतदान

8 जनवरी को हुआ था मतदान

जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी 2020, को खबरा खराब मौसम के बीच मतदान की शुरुआत हुई। दोपहर 12 बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी, लेकिन 50.82 फीसदी ही वोटिंग हो सकी। कुल 1950 वोटों में 991 वोट पड़े। इसमें 931 छात्र और 60 छात्रों ने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ और तीन बजे मतगणना शुरू हुई। चुनाव अधिकारी प्रो. शैलेश कुमार मिश्र ने चुनाव नतीजों की घोषणा देर रात कर दी। इसके बाद कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने नए पदाधिकारियों को संस्कृत में शपथ दिलाई।

NSUI ने दर्ज कराई जीत

NSUI ने दर्ज कराई जीत

बता दें कि अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के शिवम शुक्ला ने 709 वोट हासिल करते हुए एबीवीपी के हर्षित पांडे को हराया। पांडे को 224 वोटों से संतोष करना पड़ा। जबकि 40 वोटों के साथ सौरभ पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। छात्र संघ उपाध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के चंदन कुमार मिश्रा ने एबीवीपी के गौरव दुबे को 129 मतों से हराया। मिश्रा को 553 जबकि दुबे को 424 मत मिले। छात्र संघ के महासचिव पद के लिए 487 मतों के साथ NSUI के अवनिश कुमार मिश्रा विजयी हुए। उन्होंने एबीवीपी के अजय कुमार मिश्रा को पांच मतों से हराया। अजय को 482 वोट मिले।

प्रियंका गांधी ट्वीट कर जताई खुशी

लाइब्रेरियन पद एनएसयूआई के रजनीकांत दुबे को मिला। उन्हें 567 वोट मिले और उन्होंने एबीवीपी के उम्मीदवार आशुतोष उपाध्याय को हराया, जिन्हें केवल 277 वोट मिले। पद के लिए कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे। शिवम मिश्रा और अर्पण तिवारी को क्रमश: 106 और 21 वोट मिले। इस जीत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में NSUI की चारों पदों पर जीत से मैं बहुत खुश हूं। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।'

Comments
English summary
NSUI wins all four seats in the student union elections at Sampurnanand Sanskrit University
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X