वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: काशी की दीवारों पर युवाओं ने उकेरा देश का इतिहास, प्रवासी दिवस की तैयारी

Google Oneindia News

वाराणसी। एशिया में सबसे प्राचीन शहर माने जाने वाले वाराणसी में इन दिनों कुछ युवाओं द्वारा गली-मोहल्लों में अनूठी को​शिश देखने को मिल रही है। युवा चित्रकारी के जरिए इस शहर के पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृश्यों को दीवारों पर उकेर रहे हैं। इन दृश्यों में काशी की संस्कृति, मंदिरों और ऋषि-मुनियों को शामिल किया गया है। इस कोशिश के जरिए वे युवा आगामी प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों में जुटे हैं। इन इलाकों से गुजरने वाला हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है।

 बनारस, लाजवाब, दुनिया का सबसे बड़ा, धार्मिक मेला, योगी सरकार, उत्तर प्रदेश, विश्व, धर्म, संस्कृति, साहित्य, विदेश, विश्वव्यापी, सांस्कृतिक चित्रकारी, सांस्कृतिक, चित्रकारी, प्रवासी भारतीय दिवस, वाराणसी, प्रवासी भारतीय दिवस, Pravasi Bharatiya Divas, varanasi, Celebration

बनारस को यूं दमका देने की कोशिश की है वाराणसी विकास प्राधिकरण के उन कलाकार छात्रों की, जो चाहते हैं कि विदेशी यदि यहां घूमें तो सही मायने में इस शहर को जान सकें। ये छात्र आजकल व्यस्त दिनचर्या में जी रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस शहर दीवारों पर न सिर्फ महादेव की, लेखकों और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें बनानी हैं, बल्कि कई और मनमोहक दृश्य भी उकेरने हैं।

इतना कुछ दिखेगा इन चित्रकारियों से
छात्रों का कहना है कि ये काशी में अनूठा प्रयास किया जा रहा है, ताकि सैलानियों में हमारी पहचान हो, अहमियत हो। इसलिए काशी की दीवारों पर चित्रकारी द्वारा पुराने काशी की संस्कृति उकेरने की ये कोशिश की जा रही हैं। बनारस के पौराणिक इतिहास से लेकर आधुनिकता की तरफ अग्रसर होने की यात्रा तक सब कुछ आपको शहर की दीवारों पर दिख जाएगा। इन दीवारों पर ऋषि मुनियों के वेद ज्ञान से लेकर गुरु शिष्य की प्राचीन परंपरा तक उकेरी जा चुकी हैं। खास बात ये भी है इन चित्रों का उन छात्रों द्वारा बनाया जाना जो खुद आधुनिकता को अपनाए हुए इस शहर के एक अलग ही पहलू से रूबरू हैं।

 बनारस, लाजवाब, दुनिया का सबसे बड़ा, धार्मिक मेला, योगी सरकार, उत्तर प्रदेश, विश्व, धर्म, संस्कृति, साहित्य, विदेश, विश्वव्यापी, सांस्कृतिक चित्रकारी, सांस्कृतिक, चित्रकारी, प्रवासी भारतीय दिवस, वाराणसी, प्रवासी भारतीय दिवस, Pravasi Bharatiya Divas, varanasi, Celebration

जमीं पर ही नहीं हवा और पानी में​ दिखेंगे प्रयाग-कुंभ के रंग, तैयार हुईं ऐसी लाजवाब पेंटिंग्सजमीं पर ही नहीं हवा और पानी में​ दिखेंगे प्रयाग-कुंभ के रंग, तैयार हुईं ऐसी लाजवाब पेंटिंग्स

वॉल पेंटिंग के माध्यम से उकेरे जा रहे चित्र
मार्डन काशी के इतिहास और परम्परा की छाप को यहां के युवा वॉल पेंटिंग के माध्यम से एक नमूना पेश कर रहे हैं। जो आने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में विदेशी मेहमानों को बनारस के इतिहास से रूबरू करवाएंगे। दीवारों पर चित्रकारी कर रहे इन छात्रों का कहना है कि इससे ना सिर्फ आने वाले सैलानियों को बनारस की सभ्यता का एहसास होगा बल्कि शहर कि दीवारों को भी स्वछता से बचाया जा सकेगा।

 बनारस, लाजवाब, दुनिया का सबसे बड़ा, धार्मिक मेला, योगी सरकार, उत्तर प्रदेश, विश्व, धर्म, संस्कृति, साहित्य, विदेश, विश्वव्यापी, सांस्कृतिक चित्रकारी, सांस्कृतिक, चित्रकारी, प्रवासी भारतीय दिवस, वाराणसी, प्रवासी भारतीय दिवस, Pravasi Bharatiya Divas, varanasi, Celebration

दुनिया की 7092 वीं दिवाली पर अयोध्या में हुईं ये खास तैयारियां, 3.35 लाख दीये की रोशनी में नहाई राम की नगरीदुनिया की 7092 वीं दिवाली पर अयोध्या में हुईं ये खास तैयारियां, 3.35 लाख दीये की रोशनी में नहाई राम की नगरी

छात्रों ने बताया कि हमें भी काशी की उस प्रथा से जुड़ने का मौका मिल रहा है, जो इस मार्डन युग में कहीं खोती जा रही है। आज के दौर की शिक्षा प्रणाली और इससे पहले की शिक्षा प्रणाली में बहुत अंतर रहा है। गुरु-शिष्य के बीच जो संबंध हुआ करते थे वो आज के बाबत बहुत ही अलग हुआ करते थे। अब भारतीय प्रवासी दिवस में सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं, और बनारस को पूरी तरह विदेशी मेहमानों के लिए सजाया जा रहा है। इसी क्रम में काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की दीवारों पर भी शिक्षा कि पुरानी प्रथा को दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने कहा- वसुंधरा सांपनाथ हैं तो गहलोत नागनाथ, हमारा मोर्चा भाजपा-कांग्रेस को लुढ़का देगा

Comments
English summary
colorful arts in varanasi, these youths prepare for Pravasi Bharatiya Divas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X