दो बच्चों को जहर देकर गर्भवती पत्नी संग लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी और दो बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

घर में मिली चार लाशें
घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके की है। यहां रहने वाले किशन गुप्ता ने पत्नी गर्भवती पत्नी नीलम और दो बच्चों संग आत्महत्या कर ली। किशन की लाश फांसी से लटकती मिली, जबकि पत्नी और बच्चों की लाश में कमरे में बेड पर पड़ी मिली।
आंख में गंभीर बीमारी को लेकर थे परेशान
जानकारी के मुताबिक, किशन गुप्ता मोमोज बेचकर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे लिखा है कि आंख में गंभीर बीमारी के कारण वह बीते कई दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत: प्रियंका-अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, निष्पक्ष जांच की मांग
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!