छात्रसंघ चुनाव को लेकर दो छात्र गुटों में हुई फायरिंग, दो घायल
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो छात्र गुटों के बीच चुनाव प्रचार के दौरान जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक छात्र गुट ने दूसरे छात्र गुट पर फायरिंग भी कर दी, जिसके बाद पूरे विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
बताया जा रहा है कि छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर दो छात्र गुटों के बीच आपसी कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों छात्र गुट एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान 2 छात्र घायल हो गए, जिनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट कार्य पूरा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र कैसे बेखौफ होकर एक छात्र गुट दूसरे पर फायरिंग कर रहे हैं।
सीओ ने कही जांच की बात
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव को लेकर हुए मारपीट को लेकर सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम जांच में जुट गई है, वहीं छात्र आरोपी छात्र गुट गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव कर दिए। छात्रों का आरोप है कि छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल राज ने उनसे मारपीट की और पिस्टल से उनके ऊपर फायरिंग कर दी।
प्रशासन के कहा- नहीं हुई फायरिंग
वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि दो छात्र गुटों के बीच चुनावी रंजिश में मारपीट हुई है लेकिन कोई फायरिंग नहीं हुई है। वहीं जब सीसीटीवी कैमरे की बात पूछी गई तो सीओ चेतगंज मुश्ताक अहमद जांच की बात करा कर अपना पल्ला झाड़ते दिखे।
बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आए दिन छात्र गुटों में मारपीट होती रहती है, लेकिन जिस तरह से आज विश्वविद्यालय परिसर में फायरिंग हुई वह कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। वहीं अब देखना है कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन क्या रुख अपनाती है।
वाराणसी: बकरी चोरी के आरोप में दो दलित किशोरों को निर्वस्त्र कर घुमाया
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!