वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

World Cup के लिए बनी खास बनारसी साड़ी, टीम इंडिया को देना चाहते हैं गिफ्ट

Google Oneindia News

वाराणसी। क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी किस तरीके से भारतीय दर्शकों पर हावी है ये तो लीग मैच में भारतीय फैंस की ग्राउंड में मौजूदगी से ही अंदाज लग जाता है, लेकिन एक बार फिर क्रिकेट में इतिहास दर्ज करने से महज दो कदम दूर टीम इंडिया के लिए एक तरफ जहां पूजा पाठ का दौर चल रहा है वहीं बनारसी साड़ियों के लिए मशहूर इस शहर के क्रिकेट प्रेमी और साड़ी व्यवसाई ने एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद खुद डिजाइन कर सिर्फ दो साड़ियां बनाई हैं, जिस पर रेशम के ताने वाले और मीनाकारी के ICC World Cup 2019 लिखा हुआ है। वहीं, वर्ल्ड कप का सिम्बल भी बना हुआ है। इस साड़ी का डिजाइन करने वाले सर्वेश ने बताया कि आंचल के मीनाकारी में दो कारीगर लगे थे।

50 हजार की लागत में बनी साड़ी

50 हजार की लागत में बनी साड़ी

इस बेशकीमती साड़ी को बनाने में करीब 50 हजार की लागत आई है। साथ ही ये अनोखी साड़ी बाकी साड़ियों की तरह ही 5.5 मीटर लंबी है। जब से लोगों को जानकारी मिली है ऐसी साड़ी के लिए काफी आर्डर आ रहा है। बिल्कुल भारतीय टीम के जर्सी के कलर की यानी स्काई ब्लू कलर में इस साड़ी को बनाया गया है। सर्वेश चाहते हैं कि वो इस साड़ी को विराट की सेना को गिफ्ट करें।

रेशम के धागों से बने 250 वर्ल्ड कप

रेशम के धागों से बने 250 वर्ल्ड कप

5.5 मीटर लंबी यह साड़ी बनारस घराने और यहां के मशहूर कटान के कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है, जिसके बार्डर पर नारंगी मीना का भी इस्तेमाल किया गया है। साड़ी बनाने वाले सर्वेश बताते हैं कि इस साड़ी को बनाने के लिए हर छोटी चीजों का ख्याल किया गया है, यानी जो साड़ी बनाई गई है जिसे बिल्कुल टीम इंडिया के जर्सी के कलर स्काई ब्लू और नारंगी रगों का इस्तेमाल किया गया है और पूरी साड़ी में करीब 250 छोटे क्रिकेट के वर्ल्ड कप से स्टेचू बनाए गए हैं।

बार्डर पर लिखा ICC World CUP

बार्डर पर लिखा ICC World CUP

इसके अलावा बार्डर पर 10 वर्ल्ड कप बने हैं, जिसके नीचे ICC World CUP लिखा हुआ है। इसे बनाने वाले सर्वेश कहते है कि इंग्लैंड में जीत दर्ज कर भारतीय टीम जीत के साथ वापस आने वाली है और यही वजह है कि उन्होंने एमएसएमई से इसके लिए सम्पर्क किया है और टीम इंडिया के सभी मेम्बरों को ये साड़ी भेंट करेंगे।

ये भी पढ़ें: MBBS की परीक्षा में पकड़े गए 12 मुन्ना भाई, विग और अंडरवियर में मिली ब्लूटूथ डिवाइस ये भी पढ़ें: MBBS की परीक्षा में पकड़े गए 12 मुन्ना भाई, विग और अंडरवियर में मिली ब्लूटूथ डिवाइस

Comments
English summary
icc cricket world cup 2019 special banarasi saree for team india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X